Gold Silver Price: सोने के भाव में 3040 रुपये का उछाल, चांदी की कीमतों में ₹5800 की तेजी
Gold Silver Price: सोने का भाव सोमवार को 3,040 रुपये बढ़कर 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 5,800 रुपये बढ़कर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।
विस्तार
मजबूत मांग के बीच राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 3,040 रुपये बढ़कर 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 3,040 रुपए बढ़कर 1,32,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत 5,800 रुपये बढ़कर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
सर्राफा बाजारों में कीमती धातुओं की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। वैश्विक संकेतों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सोना और चांदी अब तक के अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गए हैं। विशेष रूप से चांदी की कीमतों में आई भारी तेजी ने निवेशकों और बाजार विश्लेषकों को चौंका दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पीली धातु की चमक बरकरार है। हाजिर सोना 1 प्रतिशत (42.29 डॉलर) की बढ़त के साथ 4,261.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक सोने में लगभग 63.6% की वृद्धि दर्ज की गई है।
चांदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेजी
चांदी में भी रिकॉर्ड तोड़ रैली है। एक दिन में कीमतों में 5,800 रुपये की छलांग दिखी है। एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी में लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही। घरेलू बाजार में चांदी 5,800 रुपये उछलकर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
वैश्विक बाजारों में, हाजिर चांदी लगातार छठे दिन बढ़त के साथ 57.85 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर है। पिछले हफ्ते चांदी में 15.7% की तेजी आई है और 2025 में अब तक इसकी कीमत दोगुनी (100% वृद्धि) हो चुकी है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज), सौमिल गांधी ने बाजार की इस रैली के पीछे के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा, "सोने में पिछले सप्ताह की तेजी को अमेरिकी डॉलर में नरमी, अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों, प्रमुख बैंकों के उत्साहजनक पूर्वानुमानों और केंद्रीय बैंकों की लगातार मजबूत खरीदारी से समर्थन मिला है।" डॉलर सूचकांक में 0.19 प्रतिशत की गिरावट (99.27 पर) ने भी सर्राफा कीमतों को मजबूती प्रदान की है।
अमेरिका में फेड के फैसले पर बाजार की नजर
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च), कायनात चैनवाला ने बताया कि बाजार की नजर अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है। उन्होंने कहा, "अमेरिकी विनिर्माण पीएमआई, एडीपी रोजगार, और फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों से पहले हाजिर सोने ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और 4,230 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार किया।"
ऑग्मोंट की अनुसंधान प्रमुख, रेनिशा चैनानी ने चांदी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा, "चांदी की कीमत केवल 11 महीनों में लगभग दोगुनी हो गई है। जहाँ 2025 में सोने में 60% की वृद्धि हुई, वहीं चांदी ने 100% का रिटर्न दिया है।"
चैनानी ने इसे 2025 का 'सिल्वर बबल' करार देते हुए कहा कि यह तेजी कम आपूर्ति, उच्च भारतीय मांग, औद्योगिक खपत और टैरिफ के संयोजन पर आधारित है। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि अर्थव्यवस्था 2026 तक धीमी रह सकती है, और फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती से निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर लौट रहे हैं।