सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Jet fuel prices hiked by 5.4%, commercial LPG cylinders cheaper by Rs 10

Fuel Prices: जेट ईंधन की कीमतों में 5.4% की बढ़ोतरी, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ 10 रुपये सस्ता

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Mon, 01 Dec 2025 04:15 PM IST
सार

जेट ईंधन की कीमतों में सोमवार को करीब 5.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतें 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम 853 रुपये पर अपरिवर्तित रहीं।

विज्ञापन
Jet fuel prices hiked by 5.4%, commercial LPG cylinders cheaper by Rs 10
एटीएफ - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी जेट ईंधन की कीमतों में सोमवार को करीब 5.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार के दामों के अनुरूप मासिक समीक्षा के तहत किया गया है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: GST Collection: जीएसटी संग्रह नवंबर में 1.70 लाख करोड़ रुपये; दर कटौती से घरेलू राजस्व पर 2.3 प्रतिशत का दबाव

विज्ञापन
विज्ञापन

लगातार तीसरे महीने बढ़ें जेट ईंधन के दाम

सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, दिल्ली में एटीएफ की कीमतें 5,133.75 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 99,676.77 रुपये प्रति किलोलीटर हो गईं। यह लगातार तीसरी मासिक वृद्धि है।

परिचालन लागत में ईंधन का हिस्सा 40 प्रतिशत 

बता दें कि 1 नवम्बर को ब्याज दरों में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी व 1 अक्तूबर को 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। नवीनतम वृद्धि से एयरलाइनों पर दबाव बढ़ने की उम्मीद है, जिनके परिचालन लागत में ईंधन का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत है।

इन शहरों में कितनी बढ़ी कीमतें?

मुंबई में एटीएफ की कीमत संशोधित कर 93,281.04 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई। वहीं चेन्नई और कोलकाता में कीमतें बढ़ाकर क्रमश: 1,03,301.80 रुपये और 1,02,371.02 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गईं। वैट जैसे स्थानीय करों के कारण ईंधन की कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती हैं। 

राजधानी दिल्ली में वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमतें

इसके अलावा, होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में घटाकर 1,580.50 रुपये कर दी गई है।
यह लगातार दूसरी कटौती है, जिसने अक्तूबर में की गई 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की भरपाई कर दी है (1 नवंबर को प्रति सिलेंडर कीमतों में 5 रुपये की कटौती की गई थी)। अप्रैल से अब तक हुई छह कटौतियों के बाद वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमतों में कुल 223 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी आई है।

घरेलू रसोई गैस की कीमतें रही अपरिवर्तित

घरेलू रसोई गैस की कीमतें 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम 853 रुपये पर अपरिवर्तित रहीं। आखिरी बार अप्रैल में इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं

पिछले साल मार्च में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की पहली तारीख को अंतर्राष्ट्रीय मानकों और विनिमय दर के आधार पर एटीएफ और एलपीजी की कीमतों में संशोधन करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed