{"_id":"681da89c5bbc23e0190c41b2","slug":"karachi-stock-exchange-pakistani-stock-market-updates-panic-in-investors-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karachi Stock Exchange: पाकिस्तानी शेयर बाजार ध्वस्त; कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट, निवेशकों में दहशत","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Karachi Stock Exchange: पाकिस्तानी शेयर बाजार ध्वस्त; कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट, निवेशकों में दहशत
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, कराची
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 09 May 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। दहशतगर्दों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने टकराव बढ़ाने की हिमाकत की है। तनावपूर्ण हालात का सबसे अधिक असर पाकिस्तानी शेयर बाजार पर दिख रहा है। कारोबार जगत की खबरों के मुताबिक पड़ोसी देश का कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock

Trending Videos
विस्तार
आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को गलत तरीके से दुनिया के सामने पेश करने के बीच पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर जबरदस्त मार पड़ी है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इसका असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर पड़ रहा है। शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पाकिस्तानी शहरों में ड्रोन हमलों की खबरों के बाद दहशत के माहौल में 7.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बाद में सुधार के संकेत दिखे और सूचकांक में 1.9 फीसदी की बढ़त देखी गई।
विज्ञापन
Trending Videos
गिरावट के बाद 1900 से अधिक अंकों की बढ़त
भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 10:10 बजे कराची स्टॉक एक्सचेंज- KSE-100 का सूचकांक 105,467.7 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 1,940.9 अंक यानी 1.9% की वृद्धि दर्ज की गई। भारी बिकवाली के बाद निवेशकों ने सतर्कता से कारोबार करने का फैसला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन पहले भी 6000+ अंकों की गिरावट
पाकिस्तान के शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी रहा था। गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोकना पड़ा था। केएसई100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया था।
ये भी पढ़ें- Share Market Closing: सेंसेक्स में 400 से अधिक, निफ्टी में 140+ अंकों की गिरावट; डॉलर के मुकाबले रुपया भी टूटा
अहम धातुओं के आयात-निर्यात पर 60 दिनों का प्रतिबंध
इससे पहले आज यानी 9 मई की सुबह कारोबार की शुरुआत के समय पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई। साइट पर 'अंडर मेनटेनेंस' का संदेश देखा गया। बता दें कि तनावपूर्ण समय में पाकिस्तानी शेयर बाजार- कराची स्टॉक एक्सचेंज में एक दिन पहले भी 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी। पाकिस्तान ने बहुमूल्य धातुओं, आभूषणों और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिनों का प्रतिबंध भी लगा दिया है।
ये भी पढ़ें- India vs Pakistan: 'घबराने की जरूरत नहीं', तेल कंपनियों ने कहा- पर्याप्त स्टॉक, खरीदने की जल्दबाजी न करें
चार दिन में लगभग 10 फीसदी की गिरावट
गौरतलब है कि पाकिस्तानी शेयर बाजार चार दिन में 10 फीसदी के करीब टूटा है। आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज यानी केएसई-100 इंडेक्स चार दिन में 9.84 फीसदी गिर चुका है। बृहस्पतिवार को 6.3 फीसदी टूटा, जबकि बुधवार को भी दिन के कारोबार में कराची शेयर बाजार 6 फीसदी से ज्यादा टूटा था।
भारतीय शेयर बाजार पर खास असर नहीं
दरअसल भारतीय सेना की कार्रवाई- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार में बिकवाली जोरों पर है। पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में बड़ा असर दिख रहा है। भारत के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक- चार दिन में केवल 0.50 फीसदी टूटा। सोमवार को सेंसेक्स 80,796 पर बंद हुआ था, जो बृहस्पतिवार को 80,334 पर बंद हुआ। यानी तनाव का भारतीय शेयर बाजार पर अभी तक कोई खास असर नहीं दिखा है।
संबंधित वीडियो--
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन