सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, ये है कारण
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह संयुक्त रूप से 84,354.1 करोड़ रुपये की कमी आई। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा। शीर्ष 10 कंपनियों में से केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की बाजार हैसियत में वृद्धि देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: विश्व में सबसे ज्यादा पैसा कमाती हैं ये सेलिब्रिटी, कुछ ऐसी है इनकी लग्जरी लाइफ
इसलिए बढ़ा आरआईएल का बाजार पूंजीकरण
आरआईएल का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 72,153.08 करोड़ रुपये बढ़कर 8,09,755.16 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी की ओर से वार्षिक आम बैठक में निवेशकों के अनुकूल प्रस्तावों की घोषणा से उसके बाजार पूंजीकरण में यह वृद्धि देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: अब पैसों की न करें फिक्र, घर पर ये सात बिजनेस खोलकर होगी मोटी कमाई
इन कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 30,807.1 करोड़ रुपये घटकर 8,11,828.43 करोड़ रुपये रहा।
- एचडीएफसी की बाजार हैसियत 19,495.4 करोड़ रुपये घटकर 3,62,123.92 करोड़ रुपये रह गयी।
- एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्याकंन भी 15,065.8 करोड़ रुपये की कमी के साथ 6,08,826.25 करोड़ रुपये रह गया।
- इसी प्रकार, इंफोसिस का मार्केट कैप 6,700.27 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,32,672.51 करोड़ रुपये हो गया।
- कोटक महिंद्रा का बाजार मूल्यांकन 6,525.48 की कमी के साथ 2,86,340.99 करोड़ रुपये पर रहा।
- एचयूएल की बाजार हैसियत 2,954.95 करोड़ रुपये कम होकर 3,95,335.97 करोड़ रुपये हो गई।
- आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,657.41 करोड़ रुपये घटकर 3,10,488.97 करोड़ रुपये रह गया।
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 790.71 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,70,569.37 करोड़ रुपये।
- एसबीआई का एमकैप 356.99 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,59,661.57 करोड़ रुपये रह गया।
यह भी पढ़ें: बंपर कमाई के लिए घर पर खोलें पोस्ट ऑफिस, बस करना होगा ये छोटा सा काम
शीर्ष पर रही टीसीएस
शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान आता है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 231.58 अंक की गिरावट दर्ज की गयी।
यह भी पढ़ें: आयकर विभाग के 'धमकीभरे' नोटिस से न हों परेशान, नियम में हुआ ये बदलाव