The Bonus Market Update: गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार; सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400.76 अंक गिरकर 85,231.92 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 124.00 अंक गिरकर 25,068.15 अंक पर आ गया।
विस्तार
कमजोर वैश्विक रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने के कारण शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दो दिन की तेजी पर विराम लगाते हुए गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400.76 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,231.92 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 444.84 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 85,187.84 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 124.00 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 25,068.15 पर आ गया। रुपया 89 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया; इंट्रा-डे सत्र के दौरान 89.49 के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: रुपया धड़ाम: तीन महीने की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 89 के ऑल-टाइम लो पर- जानिए बाजार में हलचल क्यों?
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इटरनल प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और आईटीसी लाभ में रहीं।
यूरोपीय बाजार में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.79 प्रतिशत, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक 2.45 प्रतिशत, जापान का निक्केई 225 सूचकांक 2.40 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 2.38 प्रतिशत गिर गया। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट में 2.15 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 1.56 प्रतिशत और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.84 प्रतिशत की गिरावट आई।
फेड ब्याज दरों की कटौती की उम्मीद कम होने का पड़ा असर
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने के बाद, भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और वे गिरावट के साथ बंद हुए। यह एशियाई बाजारों में व्यापक गिरावट को दर्शाता है। दो दिनों की मामूली तेजी के बाद मुनाफावसूली ने सतर्कता का रुख और बढ़ा दिया, जिससे सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में आ गए, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में और भी तेज गिरावट आई।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 62.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.51 प्रतिशत गिरकर 62.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 283.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 824.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को सेंसेक्स 446.21 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,632.68 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 615.23 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 85,801.70 पर पहुंचा। निफ्टी भी कारोबार के दौरान 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 26,246.65 पर पहुंचा और 139.50 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,192.15 पर बंद हुआ।