सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Startups ›   India will partner with Israeli startups to boost innovation, says Union Minister Piyush Goyal

India-Israel: 'नवाचार बढ़ाने को इस्राइली स्टार्टअप्स संग साझेदारी करेगा भारत', केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 21 Nov 2025 03:08 PM IST
सार

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इस्राइल के साथ सहयोग कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि इस्राइल के नवाचारों का भारत के साथ सहयोग बेहद अहम होगा, खासकर ऐसे समय में जब भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का स्टार्टअप कैपिटल बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। 

विज्ञापन
India will partner with Israeli startups to boost innovation, says Union Minister Piyush Goyal
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : X (@PiyushGoyal)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस्राइली स्टार्टअप्स के साथ सहयोग करने पर विचार कर रहा है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देश पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए साइबर सुरक्षा और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं। गोयल ने कहा कि प्रस्तावित व्यापार समझौते का एक प्रमुख तत्व प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग होगा। मंत्री अपने इस्राइली समकक्ष नीर बरकत के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए यहां हैं। गोयल यहां 60 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Cargo: भारत-अफगानिस्तान के बीच हवाई मालवाहक सेवाएं 'बहुत जल्द' शुरू होंगी, विदेश मंत्रालय के अधिकारी का दावा

विज्ञापन
विज्ञापन

गहन तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाला नवाचार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इस्राइल के साथ सहयोग कर सकते हैं। इसे हम भारत द्वारा पेश किए जाने वाले पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं को देखते हुए प्रतिस्पर्धी कीमतों पर गहन तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले नवाचार के स्तर तक ले जाना चाहते हैं।

इस्राइल ने चुनौतियों को अवसर में बदला है

उन्होंने कहा कि हम इस्राइल के साथ गहरी साझेदारी की ओर देख रहे हैं, जहां प्रत्येक 1,000 लोगों पर एक स्टार्टअप है। इस्राइल ने चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए कृषि, स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में कई आधुनिक और उपयोगी तकनीकें विकसित की हैं। मंत्री ने कहा कि इन नवाचारों का भारत के साथ सहयोग बेहद अहम होगा, खासकर ऐसे समय में जब भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का स्टार्टअप कैपिटल बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। 

इस्राइल भारतीय स्टार्टअप्स के साथ काम करने में रुचि रखता है

गोयल ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स के साथ काम करने में यहां काफी रुचि है, क्योंकि यह देश भविष्य के लिए पैमाने और अवसर प्रदान करता है। दोनों देश स्टार्टअप ब्रिज स्थापित करने पर भी विचार कर सकते हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed