सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   OpenAI in Talks for $40 Billion Funding Round with Saudi Arabia's PIF and Reliance Industries

OpenAI: कभी AI के क्षेत्र में भारत की तैयारियों को कहा था 'होपलेस', अब भारत से ही फंडिंग चाह रहे सैम ऑल्टमैन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 12 Jun 2025 12:42 PM IST
सार

OpenAI: द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने सऊदी अरब के पीआईएफ, भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज और मौजूदा शेयरधारक संयुक्त अरब अमीरात के एमजीएक्स से अपने 40 अरब डॉलर के वित्तपोषण के बारे में बात की है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
OpenAI in Talks for $40 Billion Funding Round with Saudi Arabia's PIF and Reliance Industries
सैम ऑल्टमैन - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कभी एआई के क्षेत्र में भारत की तैयारियों को होपलेस कहने वाले चैटजीपीटी के निर्माता ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन अब भारत से ही फंडिंग जुटाने की जुगत में लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने सऊदी अरब के पीआईएफ, भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज और मौजूदा शेयरधारक संयुक्त अरब अमीरात के एमजीएक्स से अपने 40 अरब डॉलर के वित्तपोषण के बारे में बात की है

Trending Videos


रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से दावा किया गया है कि ये निवेशक कम से कम सैकड़ों मिलियन डॉलर का निवेश कर सकते हैं। ओपनएआई अपने मॉडल के विकास व महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा योजना स्टारगेट को बढ़ावा देने के लिए और अधिक धन जुटाने की कोशिश कर रहा है, जिसका वित्तपोषण सॉफ्टबैंक की ओर से किया जाना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस साल की शुरुआत में, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारत के आईटी मंत्री से मुलाकात की और कम लागत वाली एआई इकोसिस्टम बनाने की भारत की योजना पर चर्चा की। इसके बाद  बाद ऑल्टमैन ने अबू धाबी निवेश समूह एमजीएक्स के साथ धन जुटाने पर चर्चा करने के लिए यूएई जाने की भी योजना बनाई। 

खबरों के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट समर्थित स्टार्टअप ने फंड जुटाने की कवायदों के तहत कोट्यू और फाउंडर्स फंड से कम से कम 100 मिलियन डॉलर जुटाने पर भी चर्चा की है। द इंफॉर्मेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी को 2027 में अतिरिक्त 17 बिलियन डॉलर जुटा लेने की भी उम्मीद है।
हालांकि इन दावों की आधिकारिक तौर पर किसी पक्ष ने पुष्टि नहीं कही है। ओपनएआई, पीआईएफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमजीएक्स और सॉफ्टबैंक की ओर से अब तक इन खबरों पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed