{"_id":"5d219f108ebc3e6ca435d7d1","slug":"market-capitalization-of-tcs-highest-last-week-out-of-top-companies-of-sensex","type":"story","status":"publish","title_hn":"TCS ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़ा पीछे, इतनी ज्यादा हो गई कंपनी की बाजार हैसियत","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
TCS ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़ा पीछे, इतनी ज्यादा हो गई कंपनी की बाजार हैसियत
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Sun, 07 Jul 2019 01:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 53,732.55 करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें सबसे अधिक वृद्धि एचडीएफसी में रही। वहीं बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस सबसे शीर्ष पर रही।
Trending Videos
इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण
- एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 14,941.11 करोड़ रुपये बढ़कर 3,93,135.72 करोड़ रुपये रहा।
- भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,656.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,30,746.10 करोड़ रुपये हो गया है।
- एचडीएफसी बैंक का 7,925.16 करोड़ रुपये बढ़कर 6,76,480.35 करोड़ रुपये रहा।
- कोटक महिंद्रा बैंक का 7,860.21 करोड़ रुपये बढ़कर 2,89,760.94 करोड़ रुपये हो गया।
- आईटीसी का 6,742.25 करोड़ रुपये बढ़कर 3,42,567.46 करोड़ रुपये रहा।
- इस अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,719.38 करोड़ रुपये बढ़कर 8,00,366.99 करोड़ रुपये हो गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 887.57 करोड़ रुपये बढ़कर 3,87,802.46 करोड़ रुपये रहा।
इन कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 24,615.64 करोड़ रुपये घटकर 8,11,134.24 करोड़ रुपये हो गया।
- इंफोसिस का 5,985.44 करोड़ रुपये घटकर 3,13,798.50 करोड़ रुपये हुआ।
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 610.96 करोड़ रुपये घटकर 2,81,494.51 करोड़ रुपये रहा।
शीर्ष पर रही यह कंपनियां
टीसीएस के बाद बाजार पूंजीकरण के हिसाब से क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन