Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग; सेंसेक्स 70 अंक चढ़ा, निफ्टी में मामूली बढ़त
Sensex Closing Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। इस दौरान सेंसेक्स 70.01 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 80,288.38 पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 7.46 (0.03%) अंक चढ़कर 24,335.95 पर बंद हुआ। आइए जानते हैं बाजार का हाल।


विस्तार
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों में तीव्र खरीदारी तथा निरंतर विदेशी पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। लेकिन, भू-राजनीतिक तनाव के कारण जारी चिंता के बीच निवेशकों ने सतर्कता दिखाई। रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 85.25 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स और निफ्टी में कैसी रही शेयरों की चाल?
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 442.94 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 80,661.31 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: Mehul Choksi: मेहुल चोकसी का नया पैंतरा; अधिकारियों पर प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन का लगाया आरोप, जानें सबकुछ
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इटरनल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फिनसर्व सर्वाधिक लाभ में रहीं। इसके विपरीत अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,474.10 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार सीमा पर तनाव को लेकर भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच सतर्कता के चलते बाजार में काफी हद तक सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उन्होंने कहा, "एफआईआई की ओर से लगातार निवेश ने बाजार की धारणा को सहारा दिया और आगे की निराशा को सीमित किया। इस बीच, चौथी तिमाही के मिश्रित नतीजों ने वित्त वर्ष 26 के अनुमानों में गिरावट का जोखिम बढ़ा दिया है।"
ये भी पढ़ें: IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक के डिप्टी सीईओ का इस्तीफा, ₹1960 करोड़ की अकाउंटिंग गड़बड़ी सामने आने के बाद फैसला
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई एसएसई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार अधिकतर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड 1.59 प्रतिशत घटकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर
भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर मार्च में क्रमिक आधार पर 3 प्रतिशत पर लगभग स्थिर रही, हालांकि, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर यह 5.5 प्रतिशत से घट गई। इसका मुख्य कारण विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.59 प्रतिशत घटकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सोमवार को बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 1,005.84 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 80,218.37 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 289.15 अंक या 1.20 प्रतिशत बढ़कर 24,328.50 अंक पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें: RBI: सभी बैंक, वित्तीय कंपनियां और अन्य विनियमित संस्था 1 मई से प्रवाह पोर्टल का उपयोग करें, आरबीआई का निर्देश