सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates

Sensex Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग; सेंसेक्स 46 अंक टूटा, निफ्टी स्थिर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 30 Apr 2025 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Share Market Closing: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 80,242.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 646.46 अंक के उतार-चढ़ाव के साथ 80,525.61 अंक के सर्वोच्च स्तर और 79,879.15 अंक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी 1.75 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ। आइए जानते हैं शेयर बाजार का विस्तृत हाल।

Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates
शेयर मार्केट - फोटो : amarujala.com
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भू-राजनीतिक तनाव को लेकर बढ़ती चिंता और बजाज समूह की कंपनियों में बिकवाली के बीच दो दिनों की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। विदेशी फंड के निरंतर प्रवाह के कारण बाजार बड़ी गिरावट से बच गया।

Trending Videos


बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 80,242.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 646.46 अंक के उतार-चढ़ाव के साथ 80,525.61 अंक के सर्वोच्च स्तर और 79,879.15 अंक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी 1.75 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

बजाज फिनसर्व के शेयरों में 5% से अधिक की गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बजाज फाइनेंस में भी लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में अपना समेकित शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है।  दूसरी ओर, एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2025 तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 3,940 करोड़ रुपये हो गया।


ये भी पढ़ें: IT Return: आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए फॉर्म 1 और 4 अधिसूचित किया, ये लोग दाखिल कर सकेंगे आईटीआर

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, मारुति, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ बंद हुए। 

अप्रैल में व्यापक बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अप्रैल में व्यापक बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसकी वजह टैरिफ से जुड़े जोखिम में कमी, अमेरिका से संभावित व्यापार समझौता और मजबूत एफआईआई खरीदारी है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और चौथी तिमाही के नतीजों में नरमी ने बाजार की गति को स्थिर कर दिया।"

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सिर चढ़कर बोला सोने का जादू, 12 हजार करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की बिक्री

नायर के अनुसार निकट भविष्य में बाजार में नकारात्मक रुझान बरकरार रहने की उम्मीद है। हालांकि, दीर्घकालिक दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है। नतीजतन, बाजार में किसी भी तरह की नरमी को निवेश के अवसर के रूप में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, यूरोप-अमेरिका में बढ़त

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक और शंघाई एसएसई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

ये भी पढ़ें: IT Return: आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए फॉर्म 1 और 4 अधिसूचित किया, ये लोग दाखिल कर सकेंगे आईटीआर

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,385.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत घटकर 63.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार को 'महाराष्ट्र दिवस' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed