सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates

Sensex Closing Bell: शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर हुआ बंद; सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी सपाट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 02 May 2025 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Sensex Closing Bell: शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएई सेंसेक्स 259.75 (0.32%) अंक मजबूत होकर 80,501.99 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 12.50 (0.05%) अंकों की मामूली बढ़त हासिल कर 24,346.70 पर लगभग सपाट बंद हुआ। आइए जानते हैं बाजार का हाल विस्तार से।

Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates
सेंसेक्स क्लोजिंग बेल - फोटो : PTI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएई सेंसेक्स 259.75 (0.32%) अंक मजबूत होकर 80,501.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 935.69 अंक या 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,177.93 अंक पर पहुंच गया था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में एनएसई निफ्टी 12.50 अंक अथवा 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 अंक पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और मजबूत घरेलू आंकड़ों के कारण शुक्रवार को रुपया सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और 84 रुपये प्रति डॉलर के नीचे जाने में सफल रहा। हालांकि, आगे चलकर बढ़त कम हो गई और अंत में यह डॉलर के मुकाबले मात्र एक पैसे बढ़कर 84.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Trending Videos

बाजार में दिखा सकारात्मक माहौल

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता और रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह की खबरों के बीच शुक्रवार को बाजार में सकारात्मक माहौल दिखा। विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने भी बाजार में बढ़त को बढ़ावा दिया। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "बाजार पहले छमाही में काफी अस्थिर रहा और करीब 1,000 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद सीमित दायरे में बंद हुआ और बैंकिंग व आईटी शेयरों में चुनिंदा खरीदारी के कारण बढ़त के साथ बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी और व्यापक बाजार कमजोर होकर बंद हुआ। भू-राजनीतिक तनाव और चल रहे टैरिफ युद्ध के बीच नाजुक वैश्विक माहौल के कारण निवेशक शेयरों पर बड़ा दांव नहीं लगा रहे हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 2000 Notes: दो साल पहले वापस लिए गए 2000 रुपये के नोट अब भी प्रचलन में; आरबीआई ने किया खुलासा, जानिए सबकुछ

अदाणी पोर्टस के शेयरों में 4% की तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। कंपनी ने मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। चालू वित्त वर्ष के लिए वर्ष-दर-वर्ष उच्च राजस्व वृद्धि का अनुमान जारी किया। बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी लाभ में रहे। नेस्ले, एनटीपीसी, कोटक महिन्द्रा बैंक, पावर ग्रिड और टाइटन पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

अप्रैल में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में सुधार

वस्तु  व सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.6 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.37 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, शुक्रवार को एक मासिक सर्वेक्षण में कहा गया कि भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में विकास की गति अप्रैल में सुधरी है। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मार्च में 58.1 से बढ़कर अप्रैल में 58.2 हो गया, जो दस महीनों में इस क्षेत्र के स्वास्थ्य में सबसे मजबूत सुधार दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: PMI: भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल में 10 महीने के उच्चतम स्तर पर, पीएमआई के आंकड़े जारी

एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक, टोक्यो का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि शंघाई एसएसई कंपोजिट सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत घटकर 61.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 50.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। गुरुवार को 'महाराष्ट्र दिवस' के अवसर पर शेयर बाजार बंद थे। बुधवार को सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,242.24 पर बंद हुआ था। निफ्टी 1.75 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: Income Tax Bill 2025: लोकसभा की प्रवर समिति आयकर विधेयक 2025 पर करेगी चर्चा, संसद भवन एनेक्सी में बैठक आज

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed