{"_id":"694a6a45527571ac2b0ee87d","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-sensex-nifty-share-market-news-and-updates-bajaj-broking-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Bonus Market Update: उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर; जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
The Bonus Market Update: उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर; जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Tue, 23 Dec 2025 03:39 PM IST
सार
Sensex-Nifty Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 42.64 अंक गिरकर 85,524.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 4.75 अंक की बढ़त के साथ 26,177.15 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
शेयर बाजार का हाल
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
आईटी और फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली और मिले-जुले वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार को अस्थिर कारोबार में बेंचमार्क शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 42 अंक फिसल गया। दो दिन की लगातार बढ़त के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 42.64 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 85,524.84 पर बंद हुआ। दिन भर सूचकांक एक सीमित दायरे में रहा और उच्चतम स्तर 85,704.93 और न्यूनतम स्तर 85,342.99 को छुआ। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी मामूली रूप से 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 26,177.15 पर बंद हुआ।
Trending Videos
धातु, एफएमसीजी और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि आईटी और फार्मा क्षेत्र के शेयरों में चुनिंदा दबाव बना रहा। सेंसेक्स कंपनियों में इंफोसिस, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इटरनल, एक्सिस बैंक और मारुति प्रमुख रूप से पिछड़ने वाली कंपनियां रहीं। हालांकि, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक लाभ कमाने वालों में शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैश्विक बाजार के मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और सपाट बंद हुआ। अधिकांश क्षेत्रों में बिकवाली का दबाव बना रहा, हालांकि वित्तीय और एफएमसीजी क्षेत्रों ने मामूली समर्थन प्रदान किया।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "आगे चलकर, निवेशक आगामी आय सत्र के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं और फेड की नीतिगत अपेक्षाओं पर नजर रख रहे हैं, क्योंकि जनवरी की बैठक के लिए ब्याज दरों में कटौती की संभावना धीरे-धीरे बढ़ रही है।" बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और मिडकैप इंडेक्स में मामूली 0.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
क्षेत्रीय सूचकांकों में, आईटी में 0.71 प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद बीएसई फोकस्ड आईटी (0.70 प्रतिशत), रियल्टी (0.21 प्रतिशत) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.10 प्रतिशत) में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बीएसई कमोडिटीज में 0.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, इसके बाद यूटिलिटीज (0.59 प्रतिशत), मेटल (0.52 प्रतिशत), पावर (0.40 प्रतिशत), वित्तीय सेवाएं (0.36 प्रतिशत) और ऊर्जा (0.36 प्रतिशत) में भी बढ़ोतरी हुई।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि साप्ताहिक समाप्ति के दिन बाजारों में सुस्ती छाई रही और हालिया उछाल के बाद लगभग अपरिवर्तित रूप से कारोबार समाप्त हुआ, जिससे बाजार में ठहराव आया।
ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, "सकारात्मक संकेतों की अनुपस्थिति में उच्च स्तर पर व्यापक स्तर पर मुनाफावसूली के कारण इक्विटी बाजार सपाट रुख के साथ सत्र समाप्त हुए।"
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ समाप्त हुआ।
यूरोप के बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार विनिमय आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 457.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शेयरों की खरीद जारी रखी और 4,058.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत बढ़कर 62.13 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। सोमवार को सेंसेक्स 638.12 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 85,567.48 पर बंद हुआ। निफ्टी 206 अंक या 0.79 प्रतिशत चढ़कर 26,000 के अंक से ऊपर 26,172.40 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन