The Bonus Market Update: घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत; उठापटक के बाद लाल निशान पर लौटे सेंसेक्स-निफ्टी
भारतीय बाजार मंगलवार को गिरवाट के साथ खुला हालांकि बाजार बाद में हरे निशान पर लौट आया। वहीं पिछले दिन सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाजार बंद रहे।
विस्तार
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुझान और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार सुबह शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त दर्ज की। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 417.68 अंक गिरकर 81,120.02 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 111.1 अंक गिरकर 24,937.55 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टेक महिंद्रा सबसे बड़े लाभ कमाने वालों में शामिल थीं। एक्सिस बैंक के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 6,742.99 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,010.65 करोड़ रुपये रहा।
भारत और यूरोपीय संघ के शीर्ष नेता मंगलवार को एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते के लिए बातचीत के समापन की घोषणा करेंगे, एक रणनीतिक रक्षा समझौते को अंतिम रूप देंगे और भू-राजनीतिक उथल-पुथल और व्यापार व्यवधानों से निपटने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का अनावरण करेंगे। एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.72 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 65.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,113.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,102.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे। शुक्रवार को सेंसेक्स 769.67 अंक या 0.94 प्रतिशत गिरकर 81,537.70 पर बंद हुआ। निफ्टी 241.25 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 25,048.65 पर बंद हुआ।
हालांकि, कुछ ही समय बाद दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई और वे सकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे। बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक 298.06 अंक बढ़कर 81,814.74 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी सूचकांक 91.85 अंक बढ़कर 25,151.15 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 10 पैसे की मजबूती हासिल करते हुए 91.80 पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: India Energy Week: पीएम मोदी बोले- भारत-ईयू व्यापार समझौते पर बनी सहमति, वैश्विक सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
एक्सिस बैंक का शेयरों में आई चार प्रतिशत की तेजी
हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों से निवेशकों में उत्साह की कमी आने के बाद उसके शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक भी पिछड़ने वालों में शामिल थे।आज हो सकता है भारत-ईयू व्यापार समझौता का एलान
एशियाई बाजारों में दिखी बढ़त
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 65.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैर पर पहुंचा