{"_id":"62c2ba30812f1e503d5c0366","slug":"share-market-closing-sensex-closed-up-300-points-after-initial-fall-nifty-also-crossed-15800-dmart-jumped-up-to-3","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market Closing: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 300 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी भी 15800 के पार, डीमार्ट के शेयर 3% तक उछले","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Share Market Closing: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 300 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी भी 15800 के पार, डीमार्ट के शेयर 3% तक उछले
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Mon, 04 Jul 2022 03:39 PM IST
सार
निफ्टी मेटल्स इंडेक्स में 1.2 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।
कोमोडिटीज बाजार में मंदी की आशंका के कारण आयरन ओर स्टील की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है।
विज्ञापन
Share Market
- फोटो : पिक्साबे
विज्ञापन
विस्तार
सोमवार को बाजार में शुरुआती गिरावट देखने के बाद सेंसेक्स में 300 अंकों की मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी भी संभलकर 15800 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है। सोमवार को शुरुआती झटकों के बाद सेंसेक्स 326.84 (0.62%) अंक ऊपर चढ़कर 53,234.77 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 83.30 अंक चढ़कर 15835.35 पर बंद हुआ।
Trending Videos
इससे पहले, ग्लोबल बाजारों में मंदी की रुख के कारण सोमवार को जब बाजार खुले तो भारतीय शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। इस दौरान, निफ्टी मेटल्स इंडेक्स में 1.2 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोमोडिटीज बाजार में मंदी की आशंका के कारण आयरन ओर स्टील की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है। इस बीच बाजार में टाटा पावर के शेयरो में लगभग दो प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। सोमवार को डीमार्ट के शेयरों में भी तीन प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।