{"_id":"691ee8583bce1964c20e9f44","slug":"technical-issue-causes-3-hour-delay-for-indigo-flight-6e-930-from-guwahati-to-delhi-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indigo: तकनीकी खराबी से इंडिगो की गुवाहाटी-दिल्ली उड़ान 6E930 तीन घंटे लेट, जानिए क्या हैं अपडेट","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Indigo: तकनीकी खराबी से इंडिगो की गुवाहाटी-दिल्ली उड़ान 6E930 तीन घंटे लेट, जानिए क्या हैं अपडेट
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:38 PM IST
सार
Indigo: गुवाहाटी- तकनीकी खराबी के कारण लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E930 में करीब तीन घंटे की देर हो गई। एयरलाइन के अनुसार विमान फिलहाल ग्राउंडेड है। इस बारे में क्या अपडेट हैं, आइए जानते हैं विस्तार से।
विज्ञापन
इंडिगो एयरलाइन का विमान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तकनीकी खराबी के कारण गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E930 में करीब तीन घंटे की देर हो गई। एयरलाइन के अनुसार विमान फिलहाल ग्राउंडेड है।
Trending Videos
इंडिगो ने बताया कि विमान में आई तकनीकी दिक्कत के चलते फिलहाल उड़ान संचालन रोक दिया गया है। एयरलाइन के अनुसार, समस्या के समाधान के लिए इंजीनियरिंग टीम काम कर रही है और स्थिति नियंत्रण में आने के बाद ही विमान को टेकऑफ की अनुमति दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित है। यह शहर के केंद्र से लगभग 20–25 किलोमीटर दूर बोरझार क्षेत्र में स्थित है।