सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Rising LPG under-recoveries put pressure on OMCs, with even subsidies failing to cover the gap in losses

OMCS: एलपीजी अंडर-रिकवरी बढ़ने से ओएमसी पर दबाव, सब्सिडी भी नहीं भर पा रही घाटे का अंतर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 20 Nov 2025 02:04 PM IST
सार

नुवामा रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार तेल विपणन कंपनियां एलपीजी अंडर-रिवरी के चलते भारी वित्तीय दबाव में है, भले ही सरकार आने वाले महीनों में सब्सिडी जारी करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों का नुकासान फिलहाल 53,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सरकार ओएमसी को 30,000 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी 12 किश्तों में जारी करेगी।

विज्ञापन
Rising LPG under-recoveries put pressure on OMCs, with even subsidies failing to cover the gap in losses
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) एलपीजी अंडर-रिवरी के चलते भारी वित्तीय दबाव में है, भले ही सरकार आने वाले महीनों में सब्सिडी जारी करने की तैयारी कर रही है। नुवामा रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

Trending Videos


रिपोर्ट के अनुसार एलपीजी से जुड़ा कंपनियों का नुकासान फिलहाल 53,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सरकार ओएमसी को 30,000 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी 12 किश्तों में जारी करेगी। हालांकि यह सहायता सितंबर 2025 के अंत तक जमा हो चुकी कुल अंडर-रिकवरी 53,700 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Asian Tech Ecosystem: तकनीक के क्षेत्र में भारत की उड़ान तेज, मजबूत सरकारी-निजी तालमेल बन रहा वैश्विक पहचान

घोषित सब्सिडी कंपनियों के नुकसान का 56% ही कवर कर रही

 रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि एलपीजी पर अंडर-रिकवरी आने वाले महीनों में और बढ़ सकती है। आमतौर पर सर्दियों में क्षेत्रीय एलपीजी कीमतों में तेजी आती है, जबकि घोषित सब्सिडी मौजूदा कुल नुकसान का सिर्फ 56% ही कवर करती है। ऐसे में सब्सिडी मिलने के बावजूद OMCs का वित्तीय अंतर और बढ़ने की आशंका है।


एलपीजी अंडर-रिकवरी वह घाटा है, जो कंपनियों को तब होता है जब एलपीजी आयात या सोर्सिंग की लागत खुदरा बिक्री मूल्य से ज्यादा होती है। सरकार इस अंतर को सब्सिडी के जरिए आंशिक रूप से पूरा करती है, लेकिन मौजूदा सब्सिडी स्तर पूरे बोझ को वहन करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

सीजीडी कंपनियों के मूल्यांकन में गिरावट की आशंका

रिपोर्ट में शहर गैस वितरण (CGD) कंपनियों के मूल्यांकन में गिरावट आ सकती है, क्योंकि अनियमित सरकारी नीतियों के चलते क्षेत्र में अनिश्चितता बनी हुई है।अपस्ट्रीम मोर्चे पर, रिपोर्ट ने कहा कि ओएनजीसी का उत्पादन लक्ष्य ज्यादा आशावादी लग रहा है, क्योंकि कंपनी पिछले सात वर्षों से अपने निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, कमजोर मांग और मार्केटिंग आय में उतार-चढ़ाव के चलते GAIL पर भी सतर्क रुख बनाए रखने की सलाह दी गई है।

तेल और गैस क्षेत्र के सामने बढ़ती चुनौतियां

कुल मिलाकर, रिपोर्ट ने तेल और गैस क्षेत्र के सामने बढ़ती चुनौतियों को रेखांकित किया है। सब्सिडी मदद मिलने के बावजूद बढ़ती अंडर-रिकवरी, ऊंचे कैपेक्स और नीतिगत अनिश्चितताओं के चलते हालात निकट भविष्य में दबावपूर्ण बने रहने की संभावना है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed