सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Finance Ministry warns against fake ED summons, new system with QR code and passcode for verification

Digital Arrest: फर्जी ED समन पर वित्त मंत्रालय की चेतावनी, क्यूआर कोड व पासकोड वाली नई प्रणाली से करें सत्यापन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 20 Nov 2025 02:42 PM IST
सार

ईडी के नाम पर बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी के खिलाफ वित्त मंत्रालय ने नागरिकों को आगाह किया है। नागरिकों को ठगी से बचाने के उद्देश्य से ईडी ने क्यूआर कोड और एक विशिष्ट पासकोड के साथ समन जारी करने की एक नई प्रणाली शुरू की।

विज्ञापन
Finance Ministry warns against fake ED summons, new system with QR code and passcode for verification
ED - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वित्त मंत्रालय ने धोखाधड़ी और जबरन वसूली के लिए ईडी के नाम पर फर्जी समन के खिलाफ जनता को आगाह किया है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में कहा कि ये जाली दस्तावेज अक्सर प्रामाणिक ईडी नोटिसों से मिलते-जुलते हैं, जिससे आम लोगों के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है। 

Trending Videos


इस समस्या से निपटने के लिए ईडी ने समन जारी करने की एक नई प्रणाली शुरू की है। ये नए नोटिस सिस्टम-जनरेटेड होते हैं और इनमें एक क्यूआर कोड के साथ एक विशिष्ट पासकोड भी शामिल होता है। इससे त्वरित और विश्वसनीय सत्यापन संभव होता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: OMCS: एलपीजी अंडर-रिकवरी बढ़ने से ओएमसी पर दबाव, सब्सिडी भी नहीं भर पा रही घाटे का अंतर

क्यूआर कोड और एक विशिष्ट पासकोड के साथ शुरू हुई नई प्रणाली 

नागरिकों को ठगी से बचाने के उद्देश्य से 8 अक्तूबर को ईडी ने क्यूआर कोड और एक विशिष्ट पासकोड के साथ समन जारी करने की एक नई प्रणाली शुरू की।

नागरिक किसी भी ईडी समन की प्रामाणिकता की पुष्टि दस्तावेज पर मुद्रित क्यूआर कोड को स्कैन करके या आधिकारिक ईडी वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस पहल से प्राप्तकर्ता को प्राप्त सम्मन की प्रामाणिकता सत्यापित करने की सुविधा मिलेगी।

ईडी डिजिटल गिरफ्तारियां नहीं करता 

सुरक्षा दिशानिर्देशों को दोहराते हुए वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वह डिजिटल या ऑनलाइन गिरफ्तारियां नहीं करता है। साथ ही लोगों से सतर्क रहने और ईडी अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वालों का शिकार होने से बचने का आग्रह किया।

कैसे करें ईडी के समन की पहचान?

प्रत्येक सिस्टम-जनरेटेड समन पर अधिकारी के हस्ताक्षर, मुहर, ईमेल आईडी और पत्राचार के लिए फोन नंबर अंकित होगा। व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करके या ऑनलाइन समन विवरण दर्ज करके समन को प्रमाणित कर सकते हैं। सप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाशों को छोड़कर, समन जारी होने के 24 घंटे बाद सत्यापन किया जा सकता है। सिस्टम के बाहर जारी किए गए सम्मन को फोन या ईमेल के माध्यम से नामित ईडी संपर्क से संपर्क करके सत्यापित किया जा सकता है।

यह पहल हाल ही में सामने आए उन मामलों के जवाब में की गई है, जिनमें घोटालेबाजों ने ईडी अधिकारियों का रूप धारण कर लिया और फर्जी गिरफ्तारी आदेश जारी कर 'डिजिटल गिरफ्तारी' के नाम पर जनता को गुमराह किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed