सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Share Market Update Today Gift Nifty 50 Negative Start Stock Market Sensex News in Hindi

Share Market Opening Bell: ट्रंप के टैरिफ का असर शेयर बाजार पर हावी, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Fri, 04 Apr 2025 09:30 AM IST
सार

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर जवाबी टैरिफ के एलान का असर गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला था। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुला था।

विज्ञापन
Share Market Update Today Gift Nifty 50 Negative Start Stock Market Sensex News in Hindi
शेयर बाजार का हाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनियाभर में मचे बवाल के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 509.54 अंक गिरकर 75,785.82 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 146.05 अंक गिरकर 23,104.05 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे बढ़कर 84.99 डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले बीते दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 805.58 अंक यानी 1.05 फीसदी गिरकर 75,811.86 अंक और निफ्टी 182.05 अंक यानी 0.78 फीसदी गिरकर 23,150.30 अंक पर खुला था।

Trending Videos

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

विज्ञापन
विज्ञापन

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर




वैश्विक ट्रेड वॉर की आशंकाओं के चलते बाजार में गिरावट
ट्रंप के टैरिफ के व्यापक एलान से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं की वजह से धातु, तेल और गैस शेयरों में भारी बिकवाली हुई। इस वजह से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा विदेशी फंड के बाहर जाने से भी निवेशकों की धारणा भी प्रभावित हुई है।

ऐसी रही बाजार की चाल
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 591.05 अंक या 0.77 फीसदी गिरकर 75,704.31 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 202.55 अंक या 0.87 फीसदी गिरकर 23,047.55 अंक पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से मंदी का खतरा बढ़ा, अमेरिकी शेयर बाजार को दो खरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स में शामिल टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और अदानी पोर्ट्स पिछड़ते हुए देखे गए। इसके उलट एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर फायदे में कारोबार करते रहे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में टोक्यो का निक्केई तीन फीसदी से अधिक नीचे कारोबार कर रहा था। सियोल का कोस्पी लगभग दो फीसदी नीचे चला गया। किंगमिंग त्योहार के अवसर पर शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार बंद रहे। अमेरिका में 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें- क्या अमेरिका में सच में घट रहे पर्यटक: ट्रंप की नीतियों-बयानों की इसमें क्या भूमिका, किन देशों में लोग नाराज?

बीते दिन शेयर बाजार का क्या था हाल?
इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,806 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध आधार पर 221.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीते दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 322.08 अंकों की गिरावट के साथ 76,295.36 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 82.25 अंकों की गिरावट के साथ 23,250.10 अंक पर बंद हुआ।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed