{"_id":"68144203dc487df6c10169a6","slug":"share-market-opening-bell-sensex-jumps-nifty-above-24000-know-all-about-stock-exchange-alerts-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market Opening Bell: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने 800 अंक से ज्यादा की लगाई छलांग, निफ्टी 24500 के पार","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Share Market Opening Bell: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने 800 अंक से ज्यादा की लगाई छलांग, निफ्टी 24500 के पार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 02 May 2025 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार
इससे पहले गुरुवार को 'महाराष्ट्र दिवस' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे थे। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 46.14 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 80,242.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 1.75 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ था।

बाजार का हाल
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
छुट्टी के एक दिन बाद और हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गुलजार दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाई, जबकि निफ्टी 24400 अंक के पार कारोबार करता दिखा।
विज्ञापन
Trending Videos
सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की प्रबल संभावना, अप्रैल में रिकॉर्ड उच्च जीएसटी संग्रह और निरंतर विदेशी फंड प्रवाह के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख ने भी इक्विटी में सकारात्मक रुख को बढ़ावा दिया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क शुरुआती कारोबार में 500.81 अंक बढ़कर 80,743.05 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 110.65 अंक बढ़कर 24,444.85 पर पहुंच गया। बाद में सेंसेक्स 816.41 अंक बढ़कर 81,064.47 अंक पर और निफ्टी 222.30 अंक चढ़कर 24,556.50 पर पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
अदाणी पोर्ट्स ने करीब पांच फीसदी की छलांग लगाई
सेंसेक्स की कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स ने करीब पांच फीसदी की छलांग लगाई। कंपनी ने मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए साल-दर-साल उच्च राजस्व वृद्धि पूर्वानुमान भी जारी किया। इसमें मजबूत वृद्धि का हवाला दिया गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
मारुति, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी फायदे में रहे। नेस्ले, टाइटन, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 50.57 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक, टोक्यो का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई एसएसई कंपोजिट सूचकांक मामूली रूप से गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। गुरुवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77 पैसे बढ़ा
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77 पैसे बढ़कर 83.77 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.98 पर खुली। समय के साथ इसे बढ़त हासिल की और 83.77 डॉलर पर पहुंच गई। यह पिछले बंद के मुकाबले 77 पैसे ज्यादा है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे बढ़कर 84.54 पर पहुंच गया।