{"_id":"68cb822b8e19c840d4013fbb","slug":"share-market-opening-bell-stock-market-picks-up-pace-sensex-jumps-400-points-nifty-crosses-25400-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market: अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती से बाजार गुलजार; सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 25400 के पार","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Share Market: अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती से बाजार गुलजार; सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 25400 के पार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:23 AM IST
विज्ञापन
सार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 447.5 अंक बढ़कर 83,141.21 पर पहुंच गया। ऐसे ही निफ्टी 118.7 अंक चढ़कर 25,448.95 पर आ गया। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आ गया।

शेयर बाजार का हाल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के बाद सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा। शुरुआती कारोबार में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 83,108.92 के स्तर पर आ गया। ऐसे ही एनएसई निफ्टी-50 25,400 के पार पहुंच गया। व्यापक बाजार सूचकांकों में भी बढ़त देखी गई, हालांकि उतार-चढ़ाव स्थिर रहा। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आ गया।

ऐसी रही बाजार की चाल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से अपनी प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती और इस साल दो अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती की संभावना के संकेत के बाद आईटी शेयरों में हुई खरीदारी से बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 447.5 अंक बढ़कर 83,141.21 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 118.7 अंक चढ़कर 25,448.95 पर आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स हरे निशान पर दिखाई दिए। हालांकि, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को एक दिन की राहत के बाद फिर से 1,124.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
एशियाई-अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग कमजोर रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 67.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
- मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेड ने इस साल के अंत में दो और ब्याज दरों में कटौती की संभावना का संकेत दिया, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा। एशियाई बाजार लगभग एक प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले, जबकि अमेरिकी सूचकांक वायदा 0.5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फेड द्वारा 25 आधार अंकों की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद (जो साल की पहली कटौती थी) अमेरिकी बाजार रातोंरात मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए, जो वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों के अनुरूप था।
- जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, 'बाजार में जारी तेजी आय में सुधार और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम की उम्मीदों से प्रेरित है।'
- एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) राजेश पालवीय ने कहा, 'फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जो इस साल की पहली कटौती है। भारत में फेड के कदमों से विदेशी पूंजी आकर्षित हो सकती है, जिससे रुपया मजबूत होगा और बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी जैसे शेयर सूचकांकों को लाभ होगा।'
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 313.02 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 82,693.71 पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 91.15 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 25,330.25 पर बंद हुआ था।