Market Closing Bell: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा, निफ्टी 25300 के पार
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 313.02 अंक उछलकर 82,693.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.15 अंक की बढ़त के साथ 25,330.25 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं विस्तार से।

विस्तार
घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिकी टीम के साथ बातचीत की खबरों के बीच लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। उत्साहित निवेशकों ने आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी की।

फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच बाजार में तेजी
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 313.02 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,693.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 361.26 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,741.95 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 91.15 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 25,330.25 पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों और प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अमेरिका-भारत के बीच सकारात्मक बातचीत से शेयर बाजार में तेजी आई।
ये भी पढ़ें: Festive Season: त्योहारी मांग व जीएसटी सुधारों से देश में सोने के जेवरों की मांग बढ़ सकती है, रिपोर्ट में दावा
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों का कैसा रहा हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, ट्रेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं, बजाज फिनसर्व, टाइटन, आईटीसी और टाटा स्टील के शेयरों में नरमी आई। वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दौरे पर आए अमेरिकी दल के साथ दिन भर सकारात्मक चर्चा हुई। दोनों पक्ष समझौते को शीघ्र और पारस्परिक रूप से लाभकारी बनाने के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए। अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक दिवसीय बैठक के बाद मंत्रालय ने कहा, "पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया।"
ये भी पढ़ें: US Tariffs: ट्रंप के टैरिफ से भारत का अमेरिका को निर्यात लगातार तीसरे महीने घटा, GTRI ने किया दावा
एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 68.07 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत घटकर 68.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जमकर खरीदारी की। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 308.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 82,380.69 पर बंद हुआ। निफ्टी 169.90 अंक या 0.68 प्रतिशत चढ़कर 25,239.10 पर बंद हुआ।