Share Market: लगातार बिकवाली से सेंसेक्स 1100 अंक टूटा; निफ्टी 23050 के नीचे, निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ डूबे
घरेलू बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही। दोपहर 01 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 1,120.72 (1.44%) अंक गिरकर 76,191.08 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 345.65 (1.48%) अंक फिसलकर 23,035.95 के स्तर पर पहुंच गया।
विस्तार
स्मॉल और मिडकैप शेयरों में बड़ी बिकवाली के कारण मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दिखी। लगातार पांचवें दिन बाजार में मंदड़िए हावी रहे। दोपहर 01 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 1,120.72 (1.44%) अंक गिरकर 76,191.08 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 345.65 (1.48%) अंक फिसलकर 23,035.95 के स्तर पर पहुंच गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में जारी गिरावट के बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.87 लाख करोड़ रुपये घटकर 407.95 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंकिंग, ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट दिखी। निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में क्रमश: 3.9% और 3.5% की गिरावट देखी गई।
इससे पहले, घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.06 अंक गिरकर 77,110.74 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 79.55 अंक गिरकर 23,302.05 अंक पर कारोबार करता दिखा। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 87.35 डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे। उन्होंने शुद्ध रूप से 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
ऐसी रही बाजार की चाल
विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और अमेरिका के व्यापार युद्ध की आशंकाओं को हवा देने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.06 अंक की गिरावट के साथ 77,110.74 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 79.55 अंक फिसलकर 23,302.05 अंक पर रहा।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, जोमैटो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इंफोसिस, एचसीएल टेक, मारुति और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे।
एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत चढ़कर 76.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
रुपये ने शुरुआती कारोबार में 61 पैसे की बढ़त बनाई
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 61 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया। व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के कारण व्यापक आर्थिक अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है, जिससे वैश्विक मुद्रा बाजारों पर काफी प्रभाव पड़ा है। रुपया इस उठापटक के बीच सोमवार को 88 डॉलर के स्तर के करीब पहुंच गया था।
सोमवार को 87.45 पर बंद हुआ था रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.45 पर खुला और फिर सुबह के कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 61 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को 87.45 पर बंद हुआ था।