{"_id":"6955d5ae006161612a030e7d","slug":"ac-price-hike-2026-ac-prices-likely-to-rise-by-up-to-10-as-revised-star-rating-norms-come-into-effect-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"AC Price Hike 2026: आज से एसी महंगे होने के आसार, बदली स्टार रेटिंग लागू; 10% तक बढ़ सकते हैं रूम एसी के दाम","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
AC Price Hike 2026: आज से एसी महंगे होने के आसार, बदली स्टार रेटिंग लागू; 10% तक बढ़ सकते हैं रूम एसी के दाम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 01 Jan 2026 07:32 AM IST
विज्ञापन
सार
AC Price Hike 2026: नए साल की शुरुआत यानी एक जनवरी से एयर कंडीशनर (एसी) और रेफ्रिजरेटर जैसे कूलिंग अप्लायंसेज की कीमतें बढ़ सकती है। जीएसटी सुधारों के तहत रूम एसी पर लगने वाले टैक्स में 10 फीसदी की कटौती की गई थी।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की ओर से संशोधित स्टार रेटिंग लागू होने के बाद रूम एयर कंडीशनर (एसी) और रेफ्रिजरेटर जैसे कूलिंग अप्लायंसेज की कीमतें नए साल की शुरुआत यानी एक जनवरी, 2026 से 5-10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। कीमतों में यह वृद्धि जीएसटी दरों में कटौती से उपभोक्ताओं को रूम एसी पर मिलन वाले लाभ को खत्म कर देगी। जीएसटी सुधारों के तहत रूम एसी पर लगने वाले टैक्स में 10 फीसदी की कटौती की गई थी।
ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा, नए संशोधित बीईई नियमों के तहत नया 5-स्टार एसी 10 फीसदी ज्यादा ऊर्जा बचाने में सक्षम होगा। लेकिन, इससे कीमतें भी 10 फीसदी बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा, नया 5-स्टार एसी अपने आप में एक नया उत्पाद है, जो वर्तमान में 6 या 7-स्टार के बराबर होगा। त्यागराजन ने कहा, एक जनवरी, 2026 के बाद 2025 के 5-स्टार रेटिंग को 4-स्टार में डाउनग्रेड कर दिया जाएगा। इसी तरह, मौजूदा 4-स्टार को 3-स्टार और 3-स्टार को 2-स्टार कर दिया जाएगा। इससे कीमतों में पांच फीसदी का अंतर आएगा। वोल्टास के सीनियर बिजनेस लीडर जयंत बालन ने कहा, भारत की कूलिंग इंडस्ट्री जनवरी, 2026 से लागू होने वाले बीईई स्टार रेटिंग में संशोधन के साथ एक बड़े बदलाव के दौर में प्रवेश कर रही है। इस बदलाव का असर घरेलू कूलिंग उद्योग पर पड़ेगा। कुल मिलाकर, एसी और अन्य कूलिंग उत्पादों के दाम बढ़ सकते हैं।
टीवी, रेफ्रिजरेटर समेत कई उपकरणों पर स्टार रेटिंग अब अनिवार्य
सरकार ने एक जनवरी से रेफ्रिजरेटर, टीवी, एलपीजी गैस चूल्हा और कूलिंग टावर जैसे कई उपकरणों पर ऊर्जा दक्षता वाली स्टार रेटिंग को अनिवार्य कर दिया है। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की अधिसूचना के मुताबिक, इस नए नियम का विस्तार डीप फ्रीजर, वितरण ट्रांसफॉर्मर और ग्रिड से जुड़े सोलर इनवर्टर पर भी होगा। एक अधिकारी ने बताया, स्टार रेटिंग वाले उपकरणों की सूची समय-समय पर अपडेट की जाती है। जुलाई, 2025 में इन उपकरणों के लिए मसौदा नियम जनता से सुझाव लेने के लिए जारी हुए थे और नए बदलाव इन्हीं सुझावों पर आधारित हैं। पहले भी रूम एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन, इलेक्ट्रिक वाटर हीटर, वॉशिंग मशीन, ट्यूबलर फ्लोरसेंट लैंप और सेल्फ-बैलास्टेड एलईडी लैंप पर स्टार रेटिंग अनिवार्य थी।
ये भी पढ़ें - Vaccine: अस्पतालों में 24 घंटे रेबीजरोधी टीका जरूरी, 8 हफ्तों में आवारा कुत्तों से परिसर खाली करने का आदेश
अधिकारी ने बताया कि अब इन उपकरणों के लिए नियम पहले से अधिक ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपडेट किए गए हैं। दरअसल, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का स्टार रेटिंग ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इसके तहत उपकरणों पर एक से पांच स्टार की रेटिंग दी जाती है, जो यह बताता है कि संबंधित उपकरण कितनी बिजली खपत करेगा। पहले फ्रॉस्ट-फ्री एवं डायरेक्ट कूल रेफ्रजरेटर, डीप रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर स्टार रेटिंग को दर्शाना स्वैच्छिक था।
रूम एसी की कीमतों पर सर्वाधिक असर
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के बिजनेस हेड एवं अप्लायंसेज बिजनेस के ईवीपी कमल नंदी ने कहा, ड्यूरेबल्स उद्योग मुद्रा की वैल्यू कम होने के साथ खराब कमोडिटी लागत और नए साल से ऊर्जा प्रणाली में होने वाले बदलाव से भी प्रभावित हो रही है। इससे कुल मिलाकर कूलिंग कैटेगरी में लागत काफी बढ़ जाएगा, जिसमें रूम एसी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। नंदी ने कहा, अभी के हालात में ऊर्जा प्रणाली में बदलाव से एसी की कीमतों में 5-7 फीसदी और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में 3-5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा, नए संशोधित बीईई नियमों के तहत नया 5-स्टार एसी 10 फीसदी ज्यादा ऊर्जा बचाने में सक्षम होगा। लेकिन, इससे कीमतें भी 10 फीसदी बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा, नया 5-स्टार एसी अपने आप में एक नया उत्पाद है, जो वर्तमान में 6 या 7-स्टार के बराबर होगा। त्यागराजन ने कहा, एक जनवरी, 2026 के बाद 2025 के 5-स्टार रेटिंग को 4-स्टार में डाउनग्रेड कर दिया जाएगा। इसी तरह, मौजूदा 4-स्टार को 3-स्टार और 3-स्टार को 2-स्टार कर दिया जाएगा। इससे कीमतों में पांच फीसदी का अंतर आएगा। वोल्टास के सीनियर बिजनेस लीडर जयंत बालन ने कहा, भारत की कूलिंग इंडस्ट्री जनवरी, 2026 से लागू होने वाले बीईई स्टार रेटिंग में संशोधन के साथ एक बड़े बदलाव के दौर में प्रवेश कर रही है। इस बदलाव का असर घरेलू कूलिंग उद्योग पर पड़ेगा। कुल मिलाकर, एसी और अन्य कूलिंग उत्पादों के दाम बढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीवी, रेफ्रिजरेटर समेत कई उपकरणों पर स्टार रेटिंग अब अनिवार्य
सरकार ने एक जनवरी से रेफ्रिजरेटर, टीवी, एलपीजी गैस चूल्हा और कूलिंग टावर जैसे कई उपकरणों पर ऊर्जा दक्षता वाली स्टार रेटिंग को अनिवार्य कर दिया है। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की अधिसूचना के मुताबिक, इस नए नियम का विस्तार डीप फ्रीजर, वितरण ट्रांसफॉर्मर और ग्रिड से जुड़े सोलर इनवर्टर पर भी होगा। एक अधिकारी ने बताया, स्टार रेटिंग वाले उपकरणों की सूची समय-समय पर अपडेट की जाती है। जुलाई, 2025 में इन उपकरणों के लिए मसौदा नियम जनता से सुझाव लेने के लिए जारी हुए थे और नए बदलाव इन्हीं सुझावों पर आधारित हैं। पहले भी रूम एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन, इलेक्ट्रिक वाटर हीटर, वॉशिंग मशीन, ट्यूबलर फ्लोरसेंट लैंप और सेल्फ-बैलास्टेड एलईडी लैंप पर स्टार रेटिंग अनिवार्य थी।
ये भी पढ़ें - Vaccine: अस्पतालों में 24 घंटे रेबीजरोधी टीका जरूरी, 8 हफ्तों में आवारा कुत्तों से परिसर खाली करने का आदेश
अधिकारी ने बताया कि अब इन उपकरणों के लिए नियम पहले से अधिक ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपडेट किए गए हैं। दरअसल, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का स्टार रेटिंग ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इसके तहत उपकरणों पर एक से पांच स्टार की रेटिंग दी जाती है, जो यह बताता है कि संबंधित उपकरण कितनी बिजली खपत करेगा। पहले फ्रॉस्ट-फ्री एवं डायरेक्ट कूल रेफ्रजरेटर, डीप रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर स्टार रेटिंग को दर्शाना स्वैच्छिक था।
रूम एसी की कीमतों पर सर्वाधिक असर
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के बिजनेस हेड एवं अप्लायंसेज बिजनेस के ईवीपी कमल नंदी ने कहा, ड्यूरेबल्स उद्योग मुद्रा की वैल्यू कम होने के साथ खराब कमोडिटी लागत और नए साल से ऊर्जा प्रणाली में होने वाले बदलाव से भी प्रभावित हो रही है। इससे कुल मिलाकर कूलिंग कैटेगरी में लागत काफी बढ़ जाएगा, जिसमें रूम एसी सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। नंदी ने कहा, अभी के हालात में ऊर्जा प्रणाली में बदलाव से एसी की कीमतों में 5-7 फीसदी और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में 3-5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन