{"_id":"69497c86c8348dc68f02e424","slug":"adani-group-ambuja-cements-makes-major-announcement-will-merge-acc-orient-cement-board-given-approval-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीमेंट सेक्टर में अदाणी ग्रुप का बड़ा दांव: अंबुजा में होगा एसीसी और ओरिएंट का विलय; बोर्ड की मिली मंजूरी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
सीमेंट सेक्टर में अदाणी ग्रुप का बड़ा दांव: अंबुजा में होगा एसीसी और ओरिएंट का विलय; बोर्ड की मिली मंजूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Ambuja Cements Merger: अंबुजा सीमेंट्स ने एसीसी और ओरिएंट सीमेंट के साथ विलय को मंजूरी दी है। कंपनी का कहना है कि इससे लागत घटेगी, मार्जिन सुधरेगा और क्षमता विस्तार को बल मिलेगा। विलय के बाद संचालन सरल होगा और शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
गौतम अदाणी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
सीमेंट सेक्टर में बड़े एकीकरण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए अंबुजा सीमेंट ने अपने दो प्रमुख सहयोगी उपक्रमों एसीसी और ओरिएंट के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। कंपनी का कहना है कि इस फैसले से देशभर में मजबूत मौजूदगी वाली एक पैन इंडिया सीमेंट पावरहाउस तैयार होगी, जिससे दीर्घकाल में मुनाफा और शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा।
अदाणी ग्रुप की इस प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि विलय से संचालन में बेहतर तालमेल बनेगा, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स को ऑप्टिमाइज किया जा सकेगा और पूंजी का ज्यादा प्रभावी इस्तेमाल संभव होगा। अंबुजा सीमेंट्स के मुताबिक, इन सुधारों से कंपनी की लाभप्रदता बढ़ेगी, क्षमता विस्तार को समर्थन मिलेगा और लंबे समय में शेयरधारकों के रिटर्न मजबूत होंगे।
लागत और मार्जिन में होगा सुधार
कंपनी ने बताया कि इस विलय से नेटवर्क, ब्रांडिंग और सेल्स प्रमोशन से जुड़े खर्चों को सरल और तर्कसंगत बनाया जाएगा। इससे लागत में कटौती होगी और प्रति मीट्रिक टन कम से कम 100 रुपये तक मार्जिन सुधार होने की उम्मीद है। अंबुजा का मानना है कि एकीकृत ढांचे से प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और बाजार में पकड़ दोनों मजबूत होंगी।
ये भी पढ़ें- Shivraj on VB-G RAM G: 'गांव-गांव सच पहुंचाना जरूरी', शिवराज बोले- वीबी जी राम जी कानून पर फैलाया जा रहा भ्रम
प्रशासनिक ढांचा होगा सरल
विलय के बाद संरचनात्मक दोहराव खत्म होगा, प्रशासनिक खर्च घटेगा और फैसले तेजी से लिए जा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि इसके बाद एसीसी, ओरिएंट, पेन्ना और सांघी के साथ किसी अलग मास्टर सर्विस एग्रीमेंट (एमएसए) की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये सभी अंबुजा सीमेंट्स का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगे। इससे प्रबंधन और संचालन दोनों स्तर पर लचीलापन आएगा।
शेयरधारकों के लिए क्या बदलेगा?
विलय योजना के तहत एसीसी के हर 100 इक्विटी शेयर (10 रुपये अंकित मूल्य) के बदले अंबुजा सीमेंट्स एसीसी के पात्र शेयरधारकों को 2 रुपये अंकित मूल्य वाले 328 इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं ओरिएंट सीमेंट के हर 100 इक्विटी शेयर (एक रुपये अंकित मूल्य) के बदले पात्र शेयरधारकों को अंबुजा के दो रुपये अंकित मूल्य वाले 33 इक्विटी शेयर दिए जाएंगे।
कुल मिलाकर, यह विलय अंबुजा सीमेंट्स की दीर्घकालिक रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसका लक्ष्य देश के सीमेंट बाजार में मजबूत नेतृत्व स्थापित करना है। कंपनी का दावा है कि एकीकृत संचालन, कम लागत, बेहतर निर्णय प्रक्रिया और क्षमता विस्तार से वह आने वाले वर्षों में अपने निवेशकों और बाजार दोनों के लिए मजबूत प्रदर्शन देने की स्थिति में होगी।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
अदाणी ग्रुप की इस प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि विलय से संचालन में बेहतर तालमेल बनेगा, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स को ऑप्टिमाइज किया जा सकेगा और पूंजी का ज्यादा प्रभावी इस्तेमाल संभव होगा। अंबुजा सीमेंट्स के मुताबिक, इन सुधारों से कंपनी की लाभप्रदता बढ़ेगी, क्षमता विस्तार को समर्थन मिलेगा और लंबे समय में शेयरधारकों के रिटर्न मजबूत होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लागत और मार्जिन में होगा सुधार
कंपनी ने बताया कि इस विलय से नेटवर्क, ब्रांडिंग और सेल्स प्रमोशन से जुड़े खर्चों को सरल और तर्कसंगत बनाया जाएगा। इससे लागत में कटौती होगी और प्रति मीट्रिक टन कम से कम 100 रुपये तक मार्जिन सुधार होने की उम्मीद है। अंबुजा का मानना है कि एकीकृत ढांचे से प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और बाजार में पकड़ दोनों मजबूत होंगी।
ये भी पढ़ें- Shivraj on VB-G RAM G: 'गांव-गांव सच पहुंचाना जरूरी', शिवराज बोले- वीबी जी राम जी कानून पर फैलाया जा रहा भ्रम
प्रशासनिक ढांचा होगा सरल
विलय के बाद संरचनात्मक दोहराव खत्म होगा, प्रशासनिक खर्च घटेगा और फैसले तेजी से लिए जा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि इसके बाद एसीसी, ओरिएंट, पेन्ना और सांघी के साथ किसी अलग मास्टर सर्विस एग्रीमेंट (एमएसए) की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये सभी अंबुजा सीमेंट्स का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगे। इससे प्रबंधन और संचालन दोनों स्तर पर लचीलापन आएगा।
शेयरधारकों के लिए क्या बदलेगा?
विलय योजना के तहत एसीसी के हर 100 इक्विटी शेयर (10 रुपये अंकित मूल्य) के बदले अंबुजा सीमेंट्स एसीसी के पात्र शेयरधारकों को 2 रुपये अंकित मूल्य वाले 328 इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं ओरिएंट सीमेंट के हर 100 इक्विटी शेयर (एक रुपये अंकित मूल्य) के बदले पात्र शेयरधारकों को अंबुजा के दो रुपये अंकित मूल्य वाले 33 इक्विटी शेयर दिए जाएंगे।
कुल मिलाकर, यह विलय अंबुजा सीमेंट्स की दीर्घकालिक रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसका लक्ष्य देश के सीमेंट बाजार में मजबूत नेतृत्व स्थापित करना है। कंपनी का दावा है कि एकीकृत संचालन, कम लागत, बेहतर निर्णय प्रक्रिया और क्षमता विस्तार से वह आने वाले वर्षों में अपने निवेशकों और बाजार दोनों के लिए मजबूत प्रदर्शन देने की स्थिति में होगी।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन