{"_id":"695290925ab6d5beea0e8555","slug":"atm-numbers-decreased-in-fy25-as-digital-payments-rise-says-reserve-bank-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"RBI: क्या देश में डिजिटल भुगतान बढ़ने से FY2025 में एटीएम की संख्या घटी? आरबीआई ने दिया यह जवाब","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
RBI: क्या देश में डिजिटल भुगतान बढ़ने से FY2025 में एटीएम की संख्या घटी? आरबीआई ने दिया यह जवाब
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 29 Dec 2025 08:00 PM IST
विज्ञापन
सार
RBI Report: डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन से FY25 में देश में एटीएम की संख्या घटकर 2.51 लाख रह गई है। जानें सरकारी और निजी बैंकों के आंकड़ों और बैंकिंग रुझानों का पूरा विश्लेषण।
भारतीय रिजर्व बैंक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
देश के वित्तीय क्षेत्र में डिजिटलीकरण बढ़ने के चलते वित्त वर्ष 2025 में स्वचालित टेलर मशीनों (एटीएम) की संख्या में मामूली रूप से कम हुई है। आरबीआई की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।
Trending Videos
वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत में बैंकिंग के रुझान और प्रगति पर जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ओर से नेटवर्क विस्तार के चलते बैंक शाखाओं की संख्या में 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि निजी क्षेत्र के बैंकों की रणनीतियों के कारण एटीएम की कुल संख्या में और गिरावट आई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2,53,417 से घटकर 31 मार्च, 2025 तक 2,51,057 रह गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के बैंकों के एटीएम नेटवर्क में पिछले वर्ष की तुलना में 79,884 की गिरावट आई है, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के एटीएम नेटवर्क में भी पिछले वर्ष की तुलना में 1,34,694 की गिरावट आई है, जो घटकर 1,33,544 रह गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह गिरावट दोनों समूहों द्वारा ऑफसाइट एटीएम बंद करने के कारण हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है, "भुगतान के डिजिटलीकरण में वृद्धि से एटीएम के माध्यम से लेनदेन करने की ग्राहकों की आवश्यकता कम हो गई है।" स्वतंत्र रूप से संचालित व्हाइट लेबल एटीएम की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के 34,602 से बढ़कर 36,216 हो गई है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन