सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   BCCL IPO BCCL Initial Public Offering Coal India News Bharat Coking Coal IPO Subscription and Bidding News

BCCL IPO: बीसीसीएल के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स, बिडिंग खुलने के कुछ मिनट में पूरी तरह सब्सक्राइब

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 09 Jan 2026 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार

कोल इंडिया की इकाई भारत कोकिंग कोल (BCCL) का आईपीओ बिडिंग खुलते ही मिनटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। 1,071 करोड़ रुपये के इस इश्यू को कुल 2.43 गुना बोली मिली। जानें प्राइस बैंड, रिटेल निवेशकों के रुझान और सब्सक्रिप्शन के पूरे आंकड़े।

BCCL IPO BCCL Initial Public Offering Coal India News Bharat Coking Coal IPO Subscription and Bidding News
बीसीसीएल का आईपीओ - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी बीसीसीएल के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। शुक्रवार को आईपीओ खुलने के महज कुछ ही मिनटों में इसे पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया। सभी कैटेगरी के निवेशकों ने बीसीसीएल के शेयरों में रुचि दिखाई है।

Trending Videos


एनएसई के 11.15 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ में प्रस्तावित 34,69,46,500 शेयरों के मुकाबले करीब 2.43 गुना बोलियां लगीं। निवेशकों की ओर से 84,15,46,800 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई। गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से ऑफर को करीब 3.79 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। वहीं, खुदरा निवेशकों के सेगमेंट में 3.35 गुना अधिक बोली लगी। योग्य संस्थागत खरीदरों यानी क्यूआईबी सेगमेंट में एक प्रतिशत सबक्रिप्शन मिला। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बीसीसीएल ने इससे पहले गुरुवार को बताया था कि उसने एंकर निवेशकों से पहले ही 273 करोड़ रुपये हासिल कर लिए हैं। कंपनी का 1071 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 जनवरी को बंद हो रहा है। ओएफएस के जरिए लाए गए इस आईपीओ के लिए 21 से 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के लिए कंपनी का मूल्यांकन 10,700 करोड़ आंका गया है। 

कंपनी ने आईपीओ के लिए अपने मसौदे (रेड हेयरिंग प्रास्पेक्टस) में बताया है कि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तौर पर ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के तहत लाया गया है। इसके जरिए कोल इंडिया अपने 45.57 करोड़ के शेयरों की बिक्री कर रही है। 

बीसीसीएल का गठन वर्ष 1972 में झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज के कोयला खदानों में मानिंग और वहां से कोकिंग कोल की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए किया गया था। बीसीसीएल का यह आईपीओ 2025 में प्रारंभिक बाजार के शानदार प्रदर्शन के बाद आया है।

वर्ष 2025 में घरेलू कंपनियों ने इक्विटी बाजार आईपीओ के जरिए करीब 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए। यह मजबूत घरेलू लिक्विडिटी, निवेशकों के रुख में लचीलेपन और आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक माहौल का संकेत है। इससे पहले 2024 में करीब 90 कंपनियां ने 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। 2023 में 57 कंपनियां महज 49,436 करोड़ रुपये ही जुटा पाई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed