Biz Updates: गोदामों में चावल का भंडार 12 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर; ब्रजेश कुमार होंगे केनरा बैंक के एमडी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिसंबर तक बिना पिसे धान सहित चावल का सरकारी भंडार रिकॉर्ड 5.75 करोड़ टन था, जो एक जनवरी के लिए सरकार के तय लक्ष्य से अधिक है। एक दिसंबर को गेहूं का भंडार 2.91 करोड़ टन था, जो पिछले वर्ष के 2.06 करोड़ टन की तुलना में अधिक है।
वैश्विक व्यापार संगठन के एक डीलर ने बताया, सरकारी एजेंसियों को किसानों से बड़ी मात्रा में गेहूं की खरीदारी करनी पड़ रही है, क्योंकि खुले बाजार में कीमतें सरकार के तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम हैं। उन्होंने कहा, सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर गेहूं खरीदने के बावजूद व्यापारियों के पास निर्यात के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है। एक अक्तूबर को विपणन वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक सरकार ने किसानों से कुल 4.22 करोड़ टन धान की खरीदारी की है।
रुपये में कमजोरी से सौदा करने में मिल रही मदद : मुंबई के एक व्यापारी ने कहा, निर्यात की मांग फिलहाल बहुत मजबूत नहीं है, लेकिन रुपये के कमजोर होने से व्यापारियों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सौदे करने में मदद मिल रही है। रुपया इस महीने डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया, जिससे विदेशी बिक्री पर व्यापारियों का मुनाफा बढ़ गया।
निर्यात 37 फीसदी बढ़कर 1.84 करोड़ टन पहुंचा: वैश्विक चावल निर्यात का लगभग 40 फीसदी हिस्सा भारत के पास है। इसने पिछले मार्च में चावल पर लगे सभी निर्यात प्रतिबंध हटा दिए थे। 2025 के पहले 10 महीनों में भारत का चावल निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में 37 फीसदी बढ़कर 1.84 करोड़ टन हो गया। चावल निर्यात संघ को उम्मीद है कि भारत से चावल की आपूर्ति पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 2.25 करोड़ टन तक पहुंच जाएगी। चावल के साथ गेहूं का भंडार भी इस वर्ष पर्याप्त है। इससे सरकार को अनाज की कीमतों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने में मदद मिल रही है।
कंपनियों के नए वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करने और उभरती प्रौद्योगिकी प्रतिभाओं की बढ़ती मांग से आईटी क्षेत्र में तेजी से भर्तियां बढ़ रही हैं। क्वेस कॉर्प की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में आईटी नौकरियों की कुल मांग सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 18 लाख पहुंच गई। इनमें आधे से अधिक भर्तियां उभरती डिजिटल क्षमताओं पर केंद्रित थीं। हालांकि, पारंपरिक तकनीकी कौशल की मांग 10 फीसदी से भी कम रही। इनमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जीसीसी ने घरेलू आईटी भर्ती बाजार में अपनी हिस्सेदारी को 2025 में बढ़ाकर कुल मांग का करीब 27 फीसदी कर लिया, जो पिछले वर्ष 15 फीसदी थी। हालांकि, फंडिंग में कमी के चलते स्टार्टअप में भर्तियां घटकर एक अंक में आ गईं। कुल मिलाकर, भर्ती की मांग उत्पादकता के लिए तैयार प्रतिभाओं की ओर ज्यादा रही।
आईटी क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया मुख्य रूप से टियर-1 शहरों में केंद्रित रही। यह 2025 में कुल मांग का 88-90 फीसदी थी। साथ ही, भर्ती में लगने वाला औसत समय बढ़कर 45-60 दिन हो गया, जो कड़ी प्रतिस्पर्धा और अधिक कठोर मूल्यांकन प्रक्रियाओं को दर्शाता है। एआई और मशीन लर्निंग साइबर सुरक्षा जैसी विशिष्ट कौशलों के लिए भर्ती की समय सीमा और भी बढ़कर 75-90 दिन के स्तर पर पहुंच गई।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, क्लाउड इंजीनियरिंग और साइबर सुरक्षा कौशल की मांग पारंपरिक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पदों की तुलना में काफी तेजी से बढ़ी। इस साल अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी से संबंधित पदों में वेतन वृद्धि सबसे अधिक देखी गई। जेनरेटिव एआई विशेषज्ञ एआई एथिक्स और गवर्नेंस लीड, फिनऑप्स पेशेवर, साइबर थ्रेट इंटेलिजेंस विश्लेषक और प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट जैसे पदों पर वेतन में 10 से 40 फीसदी तक की वृद्धि हुई।
वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने केनरा बैंक के एमडी पद के लिए ब्रजेश कुमार सिंह के नाम की सिफारिश की है। सिंह इस समय इंडियन बैंक में कार्यकारी निदेशक हैं। वे इसी महीने रिटायर हो रहे के सत्यनारायण राजू का स्थान लेंगे। ब्यूरो ने सोमवार को 17 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने नए होम लोन पर ब्याज दर घटाकर 7.15 फीसदी कर दिया है। संशोधित ब्याज दरें 22 दिसंबर से लागू हो गई हैं। कंपनी ने कहा, ऐसे समय में जब खरीदार अपने फैसलों पर सावधानी से विचार कर रहे हैं, इस कदम से घर खरीदने वालों का उत्साह बढ़ने की उम्मीद है। आरबीआई ने इसी महीने रेपो दर को 0.25 फीसदी घटाकर 5.25 फीसदी कर दिया था। यह इस साल चौथी कटौती है।
कच्चे जूट की कीमतें 11,000 रुपये प्रति क्विंटल से भी ऊपर पहुंच जाने के कारण जूट उद्योग गहरे संकट का सामना कर रहा है। विक्रेताओं की कमी के चलते पश्चिम बंगाल की कई मिलों को उत्पादन में कटौती करने, शिफ्ट निलंबित करने और परिचालन बंद करना पड़ रहा है। जगतदल जूट मिल और महादेव जूट मिल ने परिचालन निलंबित कर दिया है। इससे 3,000 श्रमिक प्रभावित हुए हैं।
एथर एनर्जी एक जनवरी से स्कूटर की कीमतें 3,000 रुपये तक बढ़ा देगी। यह वृद्धि कच्चे माल, विदेशी मुद्रा व इलेक्ट्रॉनिक घटकों की वैश्विक कीमतों में वृद्धि के कारण हो रही है। कंपनी ने कहा, परफॉर्मेंस स्कूटर की 450 सीरीज और फैमिली स्कूटर रिज्ता की कीमतें 1,14,546 व 1,82,946 रुपये हैं। चुनिंदा शहरों में 20,000 रुपये तक के लाभ के साथ कंपनी की इलेक्ट्रिक दिसंबर योजना चल रही है।
यूके पेंट्स (इंडिया) बर्जर पेंट्स इंडिया लि. में आंतरिक पुनर्गठन के माध्यम से 14.48 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। कंपनी ने कहा, अधिग्रहणकर्ता की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेन्सन एंड निकोलसन (एशिया) से 16,87,88,138 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण 29 दिसंबर या उसके बाद होने वाला है। यह लेनदेन एनसीएलटी और जर्सी वित्तीय सेवा आयोग के स्वीकृत विलय योजना के तहत हो रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूरे देश में फैले एक गिरोह की ओर से देश-विदेश के निवेशकों को ठगने के लिए इस्तेमाल की जा रही 26 वेबसाइटों का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह असली की तरह दिखने वाले नकली क्रिप्टोकरेंसी निवेश प्लेटफॉर्म बनाकर लोगों को भारी मुनाफे का वादा कर उनका पैसा ठगते थे।
इन वेबसाइटों में गोल्डबुकर डॉट कॉम, फिनकॉर्प डॉट कॉम, वोजूर डॉट कॉम, दअपेक्सपावर डॉट कॉम आदि शामिल हैं। ईडी को पता चला कि आरोपी भारत और विदेश के भोले-भाले निवेशकों को मोटे मुनाफे का लालच देकर शिकार बनाते थे। आरोपी अपने वेबसाइटों का प्रचार के लिए प्रतिष्ठित क्रिप्टो विशेषज्ञों और मशहूर हस्तियों की तस्वीरों का बिना सहमति इस्तेमाल करते थे। शुरुआती निवेशकों को कुछ रिटर्न देकर उनका भरोसा जीता जाता था और बाद में भुगतान बंद कर दिया जाता था। एजेंसी की जांच से पता चला है कि वे रेफरल बोनस की पेशकश करते थे और अपनी योजनाओं का प्रचार करने और धोखाधड़ी को बढ़ाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे।
आरोपियों ने अपराध की आय (पीओसी) इकट्ठा करने के लिए कई क्रिप्टो वॉलेट, विदेशी बैंक खाते और कंपनियां बनाईं। उनके तौर-तरीकों में हवाला, फर्जी एंट्री और पीयर टू पीयर (पी2पी) क्रिप्टो ट्रांसफर के जरिए भारत में फंड ट्रांसफर करना शामिल था।
अमेरिकी टैरिफ के दबाव के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत- आईआईएफटी वीसी
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि ने प्रमुख निर्यात क्षेत्रों पर बढ़े अमेरिकी टैरिफ के असर को काफी हद तक संतुलित कर दिया है। इसके चलते वैश्विक व्यापार दबावों के बावजूद भारत की स्थिति मजबूत बनी हुई है। यह बात भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के कुलपति राकेश मोहन जोशी ने कही। जोशी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन हालिया तिमाही में काफी मजबूत रहा है। उन्होंने बताया कि पिछली तिमाही में हमारी आर्थिक वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही है और कहा कि वैश्विक व्यापार में अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का निर्यात बड़े पैमाने पर स्थिर बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) को तेजी से आगे बढ़ा रहा है, ताकि नए बाजारों में पहुंच बनाई जा सके, सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा मिले और निवेश आकर्षित किया जा सके।
न्यू मैंगलोर पोर्ट पर 2025-26 क्रूज सीजन की शुरुआत
न्यू मैंगलोर पोर्ट पर 2025-26 का क्रूज सीजन मंगलवार को भव्य तरीके से शुरू हुआ। अधिकारियों के अनुसार, लग्जरी क्रूज पोत न्यू मंगलौर पोर्ट पर न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी के संचालन में पहुंचा। बहामास के झंडे वाला यह क्रूज जहाज 22 दिसंबर की सुबह 6.15 बजे बंदरगाह पर पहुंचा और 7.15 बजे बर्थ नंबर-4 पर लगाया गया। पोर्ट प्राधिकरण के मुताबिक, यह जहाज मोरमुगओ से न्यू मैंगलोर पोर्ट आया था।
करीब 172.50 मीटर लंबा, 7.50 मीटर ड्राफ्ट और 28,803 ग्रॉस रजिस्टर टन भार वाला यह क्रूज 450 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और 360 क्रू सदस्यों को लेकर आया है। पोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों का पारंपरिक और रंगारंग स्वागत किया, जिसमें तटीय कर्नाटक की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई गई।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और टेक महिंद्रा की साझेदारी
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) और आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्र ने मंगलवार को एयरपोर्ट के लिए एकीकृत नेटवर्क और सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (NOC-SOC) स्थापित और संचालित करने के लिए साझेदारी की घोषणा की। संयुक्त बयान के अनुसार, इस सहयोग के तहत टेक महिंद्रा एयरपोर्ट संचालन के केंद्र में साइबर सुरक्षा को रखते हुए एक मजबूत, प्रक्रिया-आधारित तकनीकी इकोसिस्टम विकसित करेगी। इसका उद्देश्य शुरुआत से ही एयरपोर्ट के लिए भरोसेमंद, सुरक्षित और स्केलेबल टेक्नोलॉजी ढांचा सुनिश्चित करना है।
समझौते के तहत टेक महिंद्रा एयरपोर्ट की महत्वपूर्ण आईटी अवसंरचना के लिए 24×7 नेटवर्क और सुरक्षा संचालन की निगरानी और प्रबंधन करेगी। इसमें एप्लिकेशन, डेटाबेस, नेटवर्क, सर्वर, स्टोरेज सिस्टम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी शामिल होगी।
इंटीग्रेटेड NOC और SOC के माध्यम से नेटवर्क और साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं का समय रहते पता लगाना, उनका विश्लेषण करना और त्वरित प्रतिक्रिया देना संभव होगा। इससे एयरपोर्ट संचालन में उच्च उपलब्धता, बेहतर परिचालन लचीलापन और मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।