{"_id":"686ce6728f3ecf84cc0ac6b5","slug":"cyprus-based-firms-to-invest-rs-10-000-cr-in-indian-shipping-sector-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shipping: साइप्रस की कंपनियां भारतीय शिपिंग क्षेत्र में उतरेंगी, 10000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Shipping: साइप्रस की कंपनियां भारतीय शिपिंग क्षेत्र में उतरेंगी, 10000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार
साइप्रस स्थित कंपनियों इंटरओरिएंट नेविगेशन कंपनी लिमिटेड और डैनशिप एंड पार्टनर्स लिमिटेड ने भारतीय शिपिंग क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विस्तार
साइप्रस स्थित कंपनियों इंटरओरिएंट नेविगेशन कंपनी लिमिटेड और डैनशिप एंड पार्टनर्स लिमिटेड ने भारतीय शिपिंग क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इंटरओरिएंट ने एक बयान में कहा कि यह निवेश भारतीय शिपिंग क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा एफडीआई है। 2005 में इस क्षेत्र को 100 प्रतिशत एफडीआई के लिए खोल दिया गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
कंपनियों की ओर से यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 जून 2025 को साइप्रस यात्रा के कुछ दिनों बाद की गई है। अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ औपचारिक चर्चा की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बयान के अनुसार, इस निवेश के अंतर्गत सभी जहाज भारतीय ध्वज के तहत पंजीकृत होंगे, जिससे भारत के राष्ट्रीय नौवहन टन भार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इसमें कहा गया है कि भारतीय एक्जिम (निर्यात-आयात) व्यापार के लिए अर्जित माल ढुलाई भारतीय अर्थव्यवस्था में ही रहेगी। इंटरओरिएंट की स्थापना 1979 में हुई थी और यह 100 से अधिक जहाजों के बेड़े का प्रबंधन करता है।