सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Invest Once, Earn Rs 20,500 Every Month: A Lucrative Scheme

इस स्कीम में एक बार पैसा लगाइए, हर महीने 20500 रुपए कमाइए

The Bonus द बोनस
Updated Tue, 08 Jul 2025 06:13 PM IST
सार

SCSS: नौकरी से रिटायर होने के बाद बुजुर्गों के लिए नियमित आय की सबसे बड़ी समस्या होती है। अगर रिटायरमेंट के समय मिली रकम को सही योजना में निवेश कर दिया जाए तो उससे नियमित आमदनी प्राप्त की जा सकती है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

विज्ञापन
Invest Once, Earn Rs 20,500 Every Month: A Lucrative Scheme
बचत योजना - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नौकरी से रिटायर होने के बाद बुजुर्गों के लिए नियमित आय की सबसे बड़ी समस्या होती है। अगर रिटायरमेंट के समय मिली रकम को सही योजना में निवेश कर दिया जाए तो उससे नियमित आमदनी प्राप्त की जा सकती है। इस मामले में सरकार की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) शानदार विकल्प साबित हो रही है। बजट 2023 में निवेश की सीमा बढ़ाने के बाद से इस योजना की चमक और बढ़ गई है। नियमित कमाई के लिए बुजुर्ग इस स्कीम में जमकर निवेश कर रहे हैं।

Trending Videos


पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी, रियल एस्टेट और मंडी से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए www.thebonus.in पर आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन कर सकता है निवेश

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनकी आयु 60 वर्ष हो चुकी है या इससे ज्यादा है। जिन लोगों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) का लाभ लिया है और कोई काम नहीं कर रहे हैं, वह 55 साल की आयु होने पर इस योजना में निवेश कर सकते हैं। रक्षा क्षेत्र में सेवाएं दे चुके व्यक्ति 50 साल के बाद इस योजना में शामिल हो सकते हैं। जो लोग 60 साल से पहले रिटायर हो रहे हैं, वह रिटायरमेंट की रकम मिलने के एक माह के भीतर ही यह खाता खोल सकते हैं। रिटायरमेंट के समय मिली रकम से ज्यादा इस खाते में निवेश नहीं कर सकते. खाता व्यक्तिगत या पति-पत्नी के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है।

कितना मिलेगा ब्याज

निश्चित रिटर्न वाली योजनाओं की तुलना करें वरिष्ठ नागरिक जमा योजना में फिलहाल सबसे ज्यादा यानी सालाना 8.2 फीसद ब्याज मिल रहा है जो सरकारी बैंकों की पांच साल की एफडी की तुलना में ज्यादा है। इस योजना की अवधि पांच साल है जिसे बाद में तीन साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। इस योजना में एक व्यक्ति अधिकतम 30 लाख रुपए तक जमा करा सकता है.अगर आप 30 लाख रुपए जमा करते हैं तो योजना की पूरी अवधि में हर तिमाही 61,500 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। महीने के हिसाब से यह रकम 20,500 रुपए बनती है। इस ब्याज को आप अपने बचत खाते में ईसीएस के जरिए सीधे ट्रांसफर कराने का विकल्प भी चुन सकते हैं। इस तरह आप पांच साल में 12,30,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं. पांच साल बाद निवेश की गई मूल राशि आपको वापस मिल जाएगी।


पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी, रियल एस्टेट और मंडी से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए www.thebonus.in पर आएं।

टैक्स का गणित

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की गई रकम पर आयकर की धारा 80सी के तह कर कटौती का लाभ मिलता है। इस निवेश पर मिलने वाला ब्याज निवेशक की सालाना आय में जुड़ता है जिस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स का भुगताना करना होगा। अगर ब्याज आय 50,000 रुपए से ऊपर है तो उस पर टीडीएस कटेगा। अगर कोई निवेशक आयकर के दायरे में नहीं आता है तो वह फार्म 15जी या 15एच भरकर टीडीएस कटौती से बच सकता है।

कैसे खुलवाएं खाता

देश के जिन डाकघरों में बचत खाता खुलने की सुविधा है वहां वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र के एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी जैसे बैंक भी इस योजना में निवेश की सुविधा दे रहे हैं।

पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी, रियल एस्टेट और मंडी से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए www.thebonus.in पर आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed