सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Air Cargo Services Between India and Afghanistan to Start "Very Soon": MEA Official

Cargo: भारत-अफगानिस्तान के बीच हवाई मालवाहक सेवाएं 'बहुत जल्द' शुरू होंगी, विदेश मंत्रालय के अधिकारी का दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 21 Nov 2025 02:55 PM IST
सार

India-Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच हवाई मालवाहक सेवाएं बहुत जल्द शुरू होंगी। भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के वाणिज्य और उद्योग मंत्री अल-हज नूरुद्दीन अजीजी की भारत यात्रा के दौरान यह एलान किया। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

विज्ञापन
Air Cargo Services Between India and Afghanistan to Start "Very Soon": MEA Official
निर्यात - फोटो : Agency
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और अफगानिस्तान के बीच हवाई मालवाहक सेवाएं बहुत जल्द शुरू होंगी। भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के वाणिज्य और उद्योग मंत्री अल-हज नूरुद्दीन अजीजी की भारत यात्रा के दौरान यह एलान किया।

Trending Videos


विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि काबुल-दिल्ली सेक्टर और काबुल-अमृतसर मार्गों पर हवाई माल ढुलाई गलियारा सक्रिय हो गया है और इन सेक्टरों पर मालवाहक उड़ानें बहुत जल्द शुरू होंगी।" उन्होंने कहा, "इससे उनकी कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा हमारे व्यापार और वाणिज्यिक संबंध और मजबूत होंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारी ने आगे बताया कि गुरुवार को दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार सहयोग की निगरानी और समर्थन के लिए एक-दूसरे के दूतावास में एक व्यापार अताशे की नियुक्ति करने पर सहमत हुए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए व्यापार, वाणिज्य और निवेश पर संयुक्त कार्य समूह को पुनः सक्रिय किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने कहा, "द्विपक्षीय व्यापार लगभग 1 अरब डॉलर का है। हालांकि, इसमें और वृद्धि की पर्याप्त गुंजाइश बनी हुई है। इस संदर्भ में, हमने व्यापार, वाणिज्य और निवेश पर संयुक्त कार्य समूह को पुनः सक्रिय करने का निर्णय लिया है। इस विशेष संयुक्त कार्य समूह की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भारतीय और अफ़ग़ान व्यवसायों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक होगी।"

वह यहां उद्योग संगठन पीएचडीसीसीआई की ओर से अफगानिस्तान के वाणिज्य व उद्योग मंत्री अजीजी के नेतृत्व में वहां के प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोजित एक परिचर्चा सत्र में बोल रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed