Tesla: एलन मस्क की 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, रोबोट के साथ डांस कर मनाया जश्न
टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क के लिए अब तक का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज मंजूर कर दिया है। इस पैकेज की कीमत करीब 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 88 लाख करोड़ रुपये) तक हो सकती है।
विस्तार
टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क के लिए एक विशाल वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी, जिसकी कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 88 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। कंपनी की वार्षिक बैठक में यह प्रस्ताव 75% से अधिक मतों के साथ पारित हुआ।
ये भी पढ़ें: ED: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पॉवर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, तीसरा आरोपी गिरफ्तार
लक्ष्य को ध्यान में रखकर लिया गया यह फैसला
यह पैकेज मस्क को टेस्ला से लंबे समय तक जुड़े रहने और कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स में अग्रणी बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस फैसले के आने के बाद मस्क ने कहा कि मैं सभी शेयरधारकों का दिल से धन्यवाद करता हूं, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसके साथ ही मस्क रोबोट के साथ खुशी से डांस करते हुए नजर आए।
Two robots dancing at the Tesla shareholders meeting 🕺🏻😄 pic.twitter.com/6KgJoajo2L
— Jeff Lutz 🔋 (@thejefflutz) November 6, 2025
मस्क का नाम राजनीतिक विवादों में रहा
कारोबारा के अलावा मस्क का नाम कई बार राजनीतिक विवादों में रहा है, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जैसे नेताओं के प्रति उनके समर्थन को लेकर। लेकिन यह फैसला दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा उन पर अब भी अडिग है।
मस्क को टेस्ला से साढ़े सात जुड़े रहना होगा
इस फैसले के तहत मस्क को कम से कम साढ़े सात साल तक टेस्ला से जुड़े रहना होगा। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी लगभग 12% से बढ़कर 25% तक हो सकती है। टेस्ला की चेयरपर्सन रॉबिन डेन्होम ने कहा कि मस्क को बनाए रखना कंपनी के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है, और अगर उन्होंने कंपनी छोड़ी तो शेयरों में बड़ी गिरावट आ सकती है।
मस्क का क्या कहना है?
मस्क का कहना है कि अगर टेस्ला स्वचालित ड्राइविंग और एआई में अपने लक्ष्यों को हासिल कर लेती है, तो वह दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन जाएगी। इसके साथ ही मस्क ने यह संकेत दिया है कि अगर उनकी स्वामित्व हिस्सेदारी इतनी नहीं बढ़ाई गई कि वे टेस्ला के भविष्य पर अपनी इच्छानुसार प्रभाव डाल सकें, तो वे टेस्ला छोड़ सकते हैं या पीछे हट सकते हैं।
मस्क अगर कंपनी से अलग हुए तो शेयरों में भारी गिरावट की आशंका
रॉबिन डेन्होम ने शेयरधारकों से एलन मस्क के विशाल पे पैकेज के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मस्क को बनाए रखना कंपनी के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मस्क कंपनी से अलग हुए तो टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा सकती है। कंपनी बोर्ड ने इस दौरान उन आलोचनाओं को भी नजरअंदाज किया है, जिनमें कहा गया था कि अरबपति मस्क के विवादास्पद राजनीतिक चेहरों से जुड़ाव का असर टेस्ला की बिक्री पर पड़ सकता है।
शेयरधारकों का भरोसा बरकरार
टेस्ला निवेशक पहले भी मस्क के पे पैकेजों के समर्थन में मजबूती से खड़े रहे हैं। 2018 में करीब 55.8 अरब डॉलर के मुआवजा पैकेज को शेयरधारकों ने मंजूरी दी थी, हालांकि डेलावेयर कोर्ट ने उस पर कई बार रोक लगाई है। नवीनतम डेलावेयर फैसले के बाद डेन्होम और टेस्ला बोर्ड ने नई रणनीति पर काम शुरू किया। अगस्त में बोर्ड ने पहले मस्क के लिए लगभग 29 अरब डॉलर का अंतरिम पे पैकेज स्वीकृत किया और फिर हाल ही में नया, कहीं बड़ा प्रस्ताव पेश किया, जिसे इस बार शेयरधारकों ने भारी समर्थन से पास कर दिया।