{"_id":"68cd29013e3069133302b405","slug":"fire-at-subsidiary-unit-temporarily-hits-production-aurobindo-pharma-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aurobindo Pharma: अरबिंदो फार्मा की सहायक इकाई में आग लगने से उत्पादन प्रभावित, फर्म ने बताया कितना हुआ नुकसान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Aurobindo Pharma: अरबिंदो फार्मा की सहायक इकाई में आग लगने से उत्पादन प्रभावित, फर्म ने बताया कितना हुआ नुकसान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Aurobindo Pharma: कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि 18 सितंबर, 2025 को सुबह करीब 8:50 बजे, आंध्र प्रदेश के नायडूपेटा (एसईजेड यूनिट) स्थित एपीएल हेल्थकेयर की यूनिट IV के ग्रैनुलेशन एरिया-10 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घटी। इसके कारण उत्पादन का कुछ हिस्सा प्रभावित हो गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आंध्र प्रदेश के नायडूपेटा स्थित उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एपीएल हेल्थकेयर लिमिटेड की चौथी इकाई में आग लगने की घटना के कारण उत्पादन अस्थायी रूप से बाधित हुआ है। अरबिंदो फार्मा ने शुक्रवार को कहा कि

कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि 18 सितंबर, 2025 को सुबह करीब 8:50 बजे, आंध्र प्रदेश के नायडूपेटा (एसईजेड यूनिट) स्थित एपीएल हेल्थकेयर की यूनिट IV के ग्रैनुलेशन एरिया-10 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की एक छोटी सी घटना घटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग एक पैनल तक फैल गई, जिससे ग्रैनुलेशन क्षेत्र-10 प्रभावित हुआ और ग्रैनुलेशन क्षेत्र-8 को आंशिक क्षति हुई। इसमें बताया गया है कि उक्त इकाई की कुल 19 लाइनों में से 2 लाइनें लगभग दो सप्ताह से प्रभावित हैं। कंपनी ने कहा कि आग की घटना पर आंतरिक फायर हाइड्रेंट टीम तथा बाहरी अग्निशमन गाड़ियों की सहायता से तुरंत काबू पा लिया गया और इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ।
अरबिंदो फार्मा ने कहा, "इस घटना के परिणामस्वरूप उक्त इकाई की मासिक क्षमता का लगभग 3 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित होने का अनुमान है। नवीनीकरण और बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं और हमें उम्मीद है कि प्रभावित क्षेत्र अगले कुछ हफ्तों में चालू हो जाएँगे।"
कंपनी ने कहा कि उसने कर्मचारियों की सुरक्षा, परिसंपत्तियों की सुरक्षा और परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए सभी उचित उपाय किए हैं और इस घटना का कोई वित्तीय या परिचालन संबंधी प्रभाव नहीं है।