{"_id":"68cd3eac837bc2bd89019c13","slug":"business-updates-business-news-and-updates-corporate-bond-index-derivatives-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Biz Updates: कॉरपोरेट बॉन्ड इंडेक्स डेरिवेटिव्स में व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, सेबी व आरबीआई कर रहे बातचीत","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Biz Updates: कॉरपोरेट बॉन्ड इंडेक्स डेरिवेटिव्स में व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, सेबी व आरबीआई कर रहे बातचीत
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 19 Sep 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन

बिजनेस अपडेट्स
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कॉरपोरेट ऋण प्रतिभूतियों में व्यापारिक गतिविधि को मजबूत करने के लिए कॉरपोरेट बॉन्ड इंडेक्स डेरिवेटिव्स पर चर्चा कर रहे हैं। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसोचैम की कॉरपोरेट बॉन्ड्स पर राष्ट्रीय परिषद में बोलते हुए, नारायण ने कहा, "कॉर्पोरेट बॉन्ड इंडेक्स डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग इस संबंध में एक और नया आयाम है। सेबी और आरबीआई के बीच अच्छी बातचीत चल रही है, और हमें उम्मीद है कि जल्द ही प्रगति देखने को मिलेगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि सेकेंडरी बॉन्ड का कारोबार लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये प्रति माह है, जबकि इक्विटी बाजारों में एक दिन में लगभग इतना ही कारोबार होता है। 2023 में सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों को AA+ और उससे ऊपर की रेटिंग वाली कॉर्पोरेट ऋण प्रतिभूतियों के सूचकांकों पर डेरिवेटिव अनुबंध शुरू करने की अनुमति दी थी।