सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gig workers stage surprise strike ahead of year-end rush, demanding better pay

Gig Workers Protest: नए साल की गहमागहमी के बीच पहले गीग वर्कर्स हड़ताल पर, जानिए क्या है उनकी मांग

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 26 Dec 2025 02:18 PM IST
सार

नए साल की पूर्व संध्या पर क्विक कॉमर्स और फूड डिलिवरी सेवाओं में देरी हो सकती है। ऐप-आधारित परिवहन श्रमिकों के भारतीय संघ के आह्वान पर गिग और प्लेटफॉर्म डिलीवरी कर्मियों ने 31 दिसंबर को अखिल भारतीय हड़ताल की घोषणा की है।

विज्ञापन
Gig workers stage surprise strike ahead of year-end rush, demanding better pay
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (आईएफएटी) ने बेहतर वेतन और गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए राष्ट्रीय नीति की मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा की। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बंगलूरू में लगभग 40,000 श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। भारत में लगभग एक करोड़ प्लेटफॉर्म श्रमिक हैं। 31 दिसंबर को एक बड़ी हड़ताल की योजना बनाई गई है, जिससे ई-कॉमर्स डिलीवरी बाजार में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Copper: तांबे में उछाल जारी रहेगा या लगेगी ब्रेक? जानें 2026 की पहली छमाही तक कीमतों में होगा कितना बदलाव

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएफएटी की सरकास से मांग

इंडियन फेडरेशन ऑफ एप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) के राष्ट्रीय महासचिव शेख सलाउद्दीन ने बताया कि हम चाहते हैं कि सरकार गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए एक निश्चित न्यूनतम वेतन नीति लाए। हम 4 किलोमीटर तक की दूरी के लिए प्रति डिलीवरी 35 रुपये के न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, डिलीवरी करने वाले को गंतव्य के आधार पर 7 रुपये, 10 रुपये या 15 रुपये मिलते हैं। इसे पूरी तरह से नियमित किया जाना चाहिए।


हालांकि कर्मचारियों को छुट्टियों के दौरान उनकी सेवाओं के लिए अतिरिक्त भुगतान मिलता है, लेकिन वे वेतन में स्थायी वृद्धि की मांग करते हैं। सलाउद्दीन ने आगे कहा कि हमने 31 दिसंबर की तारीख इसलिए चुनी है क्योंकि उस समय डिलीवरी की मांग बहुत अधिक होगी और हम चाहते हैं कि नियोक्ता इस विरोध प्रदर्शन पर ध्यान दें।

अचानक हुई हड़ताल के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने इसकी घोषणा बुधवार ही की थी। पूरे देश में संदेश फैलने में कुछ समय लगता है। कई लोगों ने अपने नियोक्ताओं द्वारा ब्लैकलिस्ट किए जाने के डर से इसमें भाग नहीं लिया।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed