सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Goa Starlink MoU Elon Musk, Satellite Broadband Digital Connectivity Pramod Sawant Rohan Khaunte News in Hindi

'स्टारलिंक' की अब गोवा में एंट्री: एलन मस्क की कंपनी के साथ सरकार का बड़ा समझौता, जानिए क्या फायदा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 21 Jan 2026 08:26 PM IST
विज्ञापन
सार

गोवा सरकार ने एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट के लिए एमओयू साइन किया है। इसका फोकस स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और आपदा प्रबंधन पर होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Goa Starlink MoU Elon Musk, Satellite Broadband Digital Connectivity Pramod Sawant Rohan Khaunte News in Hindi
प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री गोवा। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डिजिटल कनेक्टिविटी को सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से गोवा सरकार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य सरकार ने एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रणनीतिक साझेदारी का मकसद उन स्थानों पर हाई-स्पीड सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जहां स्थलीय नेटवर्क की कवरेज सीमित है या बिल्कुल नहीं है।
Trending Videos


नेटवर्क से वंचित क्षेत्रों को मिलेगी रफ्तार
इस समझौते के तहत, स्टारलिंक की तकनीक का उपयोग विशेष रूप से सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं और आपदा प्रबंधन केंद्रों को जोड़ने के लिए किया जाएगा। यह कदम राज्य के बुनियादी ढांचे को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारियों के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग और स्टारलिंक के बीच यह समझौता मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, आईटी मंत्री रोहन खौंटे और मुख्य सचिव वी. कैंडवेलौ की उपस्थिति में हुआ। स्टारलिंक की ओर से कंपनी के इंडिया हेड प्रभाकर जयकुमार ने इस साझेदारी का प्रतिनिधित्व किया।

डिजिटल बदलाव और स्मार्ट गवर्नेंस पर फोकस
समझौते के अनुसार, दोनों पक्ष डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने, आपातकालीन प्रतिक्रिया में सुधार लाने और आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने के क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। इसके अलावा, गोवा में 'स्मार्ट गवर्नेंस' पहल के लिए भी इस साझेदारी का इस्तेमाल होगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए तकनीक का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "स्टारलिंक के साथ यह साझेदारी हमारे 'डिजिटल रूप से सशक्त गोवा' के विजन को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है"।

निवेश और पर्यटन का हब बनेगा गोवा
राज्य के आईटी मंत्री रोहन खौंटे ने इस साझेदारी को डिजिटल डिवाइड को पाटने का जरिया बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से सार्वजनिक सेवाओं को बढ़ाकर, सरकार का लक्ष्य गोवा को निवेश, पर्यटन और प्रतिभा के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाना है। उन्होंने जोर दिया कि इस प्रगति का लाभ सीधे नागरिकों को मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

रिमोट एरिया में पायलट प्रोजेक्ट की तैयारी
एमओयू के हिस्से के रूप में, स्टारलिंक ने राज्य के दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी समाधानों का 'पायलट' परीक्षण करने में रुचि व्यक्त की है।
इस साझेदारी के तहत भविष्य की योजनाओं में निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं:
  • आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाना।
  • क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण पहल शुरू करना।
  • सामाजिक रूप से लाभकारी उपयोग के मामलों के लिए किफायती टैरिफ संरचनाओं की जांच करना।
स्टारलिंक और गोवा सरकार के बीच हुआ यह समझौता न केवल कनेक्टिविटी की समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में भी तकनीकी क्रांति ला सकता है। यह साझेदारी यह सुनिश्चित करेगी कि गोवा के सुदूर कोने भी मुख्यधारा की डिजिटल अर्थव्यवस्था से जुड़ सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed