{"_id":"6976a3b09fc6da825006dabc","slug":"gold-etf-guaranteed-purity-silver-in-profits-invest-directly-in-pure-gold-without-hassle-of-making-charges-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold ETF: शुद्धता की गारंटी, मुनाफे की चांदी; मेकिंग चार्ज और लॉकर के झंझट से मुक्त सीधे शुद्ध सोने में निवेश","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold ETF: शुद्धता की गारंटी, मुनाफे की चांदी; मेकिंग चार्ज और लॉकर के झंझट से मुक्त सीधे शुद्ध सोने में निवेश
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 26 Jan 2026 04:44 AM IST
विज्ञापन
सार
Investment In Gold ETF: जब दुनिया में उथल-पुथल मचती है और शेयर बाजार हिचकोले खाता है, तब सोना ही संकट का साथी बनता है। 2025 में सोने ने जो रफ्तार पकड़ी, उसने साबित कर दिया कि पोर्टफोलियो में पीली धातु का होना क्यों जरूरी है।
Gold ETF: शुद्धता की गारंटी, मुनाफे की चांदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सोने में निवेश बढ़ने के साथ ही इसका तरीका भी बदल गया है। ऐसे ही एक प्रमुख विकल्प के रूप में UTI Gold ETF उभरकर सामने आया है, जो आपको सोने की वास्तविक कीमत के साथ जुड़ने का एक पारदर्शी, तरल और साधारण तरीका देता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सोने की शुद्धता और सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं होती।
एक साल में पैसा डबल
21 जनवरी, 2026 तक के आंकड़ों पर नजर डालिए। पिछले एक साल में इस ETF ने 100% का रिटर्न दिया है। मतलब, साल भर में मुनाफा दोगुना हो गया।
18 साल पुराना भरोसा
UTI Mutual Fund ने इसे 17 अप्रैल, 2007 को लॉन्च किया था। 21 जनवरी, 2026 तक इसका AUM 3282.12 करोड़ रुपये हो चुका है। यह ETF 999 शुद्धता वाले सोने के भाव को ट्रैक करता है।
यह भी पढ़ें - बजट 2026: कहां मौका, कहां धोखा? निवेशकों के मन में सवाल; विशेषज्ञों की सलाह- अंधाधुंध नहीं सतर्क चयन करें
UTI Gold ETF का प्रदर्शन
लाभ और विशेषताएं
सीधे सोने के दाम में निवेश, आभूषणों की तरह मेकिंग चार्ज नहीं। लिक्विडिटी मिलती है, शेयर बाजार के समय में खरीद और बिक्री संभव। कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता, जब चाहें निकल सकते हैं। पारदर्शी NAV आधारित मूल्यांकन।
एक्सपर्ट की राय
AUM Wealth के डायरेक्टर अमित सूरी कहते हैं कि सोना डिजिटल रूप में होल्ड करना समझदारी है। UTI Gold ETF उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो बिना किसी झंझट के सोने की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं।
डिस्क्लेमर: अपना पैसा में छपे विचार, राय और निवेश संबंधी सुझाव अलग-अलग विशेषज्ञों, ब्रोकर फर्मों या रिसर्च संस्थानों के हैं। इनसे अखबार या उसके प्रबंधन की सहमति जरूरी नहीं है। कृपया किसी भी तरह का निवेश फैसला लेने से पहले अपने पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इस जानकारी के आधार पर होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी अखबार या उसके प्रबंधन की नहीं होगी।
Trending Videos
एक साल में पैसा डबल
21 जनवरी, 2026 तक के आंकड़ों पर नजर डालिए। पिछले एक साल में इस ETF ने 100% का रिटर्न दिया है। मतलब, साल भर में मुनाफा दोगुना हो गया।
- पांच साल का रिटर्न: 202.97%
- लॉन्च से अब तक (2007 से): 1251.05%
18 साल पुराना भरोसा
UTI Mutual Fund ने इसे 17 अप्रैल, 2007 को लॉन्च किया था। 21 जनवरी, 2026 तक इसका AUM 3282.12 करोड़ रुपये हो चुका है। यह ETF 999 शुद्धता वाले सोने के भाव को ट्रैक करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - बजट 2026: कहां मौका, कहां धोखा? निवेशकों के मन में सवाल; विशेषज्ञों की सलाह- अंधाधुंध नहीं सतर्क चयन करें
UTI Gold ETF का प्रदर्शन
- अवधि रिटर्न
- पिछले 1 साल में 100.00%
- पिछले 5 साल में 202.97%
- लॉन्च से अब तक 1251.05%
लाभ और विशेषताएं
सीधे सोने के दाम में निवेश, आभूषणों की तरह मेकिंग चार्ज नहीं। लिक्विडिटी मिलती है, शेयर बाजार के समय में खरीद और बिक्री संभव। कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता, जब चाहें निकल सकते हैं। पारदर्शी NAV आधारित मूल्यांकन।
एक्सपर्ट की राय
AUM Wealth के डायरेक्टर अमित सूरी कहते हैं कि सोना डिजिटल रूप में होल्ड करना समझदारी है। UTI Gold ETF उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो बिना किसी झंझट के सोने की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं।
डिस्क्लेमर: अपना पैसा में छपे विचार, राय और निवेश संबंधी सुझाव अलग-अलग विशेषज्ञों, ब्रोकर फर्मों या रिसर्च संस्थानों के हैं। इनसे अखबार या उसके प्रबंधन की सहमति जरूरी नहीं है। कृपया किसी भी तरह का निवेश फैसला लेने से पहले अपने पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इस जानकारी के आधार पर होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी अखबार या उसके प्रबंधन की नहीं होगी।