सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   How can India be second-rate in AI? Vaishnav questioned the IMF chief’s remarks in Davos

WEF: 'एआई में भारत दूसरे दर्जे का कैसे हो सकता है?' दावोस में IMF चीफ की टिप्पणी पर वैष्णव ने उठाया सवाल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, दावोस Published by: रिया दुबे Updated Wed, 21 Jan 2026 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एआई को लेकर भारत को दूसरे दर्जे की अर्थव्यवस्था बताने के आकलन को खारिज किया। उन्होंने कहा कि भारत एआई के वैश्विक शीर्ष समूह में शामिल है और तकनीक के लोकतंत्रीकरण के जरिए सभी तक नवाचार का लाभ पहुंचाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं। 

How can India be second-rate in AI? Vaishnav questioned the IMF chief’s remarks in Davos
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावोस में कहा है कि दुनिया में तकनीक के लोकतंत्रीकरण को लेकर गहरी जिज्ञासा है और यह सुनिश्चित करने का यही सही रास्ता है कि एआई सहित सभी तकनीकी नवाचारों का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। विश्व भारत को वैश्विक नवाचार के प्रमुख चालक के रूप में देखता है।

Trending Videos

इस वर्ष डब्ल्यूईएफ के मंच पर भारत के कितन राज्य मौजूद 

विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक के दौरान आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के सहकारी संघवाद के मंत्र के तहत अधिक से अधिक राज्यों को दावोस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 10 राज्य दावोस में मौजूद हैं और जितने अधिक राज्य शामिल होंगे, उतना ही बेहतर होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को न केवल दावोस में भागीदारी में मदद करती है, बल्कि यहां उद्योग जगत और वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक बैठकों की व्यवस्था में भी सहयोग करती है।

ये भी पढ़ें: Davos Deals: एमएमआरडीए ने हासिल किया $96 अरब का निवेश, 'मुंबई' के कायाकल्प के लिए 10 समझौतों पर लगी मुहर

भारत दुनिया के लिए एक भरोसेमंद समाझेदार

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र के शीर्ष वैश्विक लीडर्स के साथ हुई बैठक में भारत में किए जा रहे कार्यों की खुले तौर पर सराहना की गई। उन्होंने कहा कि एआई और तकनीक के लोकतंत्रीकरण को लेकर भी भारत के प्रयासों को वैश्विक पहचान मिल रही है। व्यापार वार्ताओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के लिए एक भरोसेमंद साझेदार है।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि दावोस मंच औपचारिक व्यापार वार्ताओं के लिए नहीं, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान, पैनल चर्चाओं और द्विपक्षीय बैठकों के लिए है। उन्होंने कहा कि व्यापार संबंधी बातचीत देशों के अपने-अपने कार्यक्रमों और प्रक्रियाओं के तहत होती है।

भारत को एआई में दूसरे दर्जे का बताना गलत 

डब्ल्यूईएफ के एक पैनल के दौरान वैष्णव ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के उस बयान को भी खारिज कर दिया, जिसमें भारत को एआई अर्थव्यवस्थाओं के दूसरे स्तर में रखा गया था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर एआई के पहले समूह में शामिल है। वैष्णव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आईएमएफ के मानदंड क्या हैं, लेकिन स्टैनफोर्ड के आकलन के अनुसार एआई के प्रसार, एआई की तैयारी और एआई प्रतिभा के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि भारत को दूसरे स्तर में रखना सही नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत AI आर्किटेक्चर की सभी पांच परतों एप्लिकेशन, मॉडल, चिप, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी पर एक समग्र रणनीति के साथ काम कर रहा है, जो भारत को एआई के वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा रही है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed