सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Illegal transactions under the guise of export of human hair exposed, ED raids in three states

ED: मानव बालों के निर्यात के बहाने अवैध लेनदेन का खुलासा, ईडी ने तीन राज्यों में की छापेमारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 04 Nov 2025 12:43 PM IST
सार

ईडी ने मानव बाल निर्यात की आड़ में कथित अवैध वित्तीय लेनदेन की फेमा जांच के तहत मंगलवार को नगालैंड, असम और तमिलनाडु में एक साथ छापेमारी की। अधिकारियों के मुताबिक, यह छापेमारी ईडी के दीमापुर कार्यालय की ओर से शुरू की गई।
 

विज्ञापन
Illegal transactions under the guise of export of human hair exposed, ED raids in three states
ED - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईडी ने मंगलवार को नागालैंड, असम और तमिलनाडु में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत की गई, जो मानव बालों के निर्यात के नाम पर कथित अवैध वित्तीय लेनदेन की जांच से जुड़ी है। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: G20 रिपोर्ट: 23 साल में भारत के शीर्ष एक फीसदी अमीरों की संपत्ति 62% बढ़ी, वैश्विक असमानता आपात स्तर पर पहुंची

विज्ञापन
विज्ञापन

एफईएमए के तहत की गई पहली कार्रवाई 

अधिकारियों के मुताबिक, यह छापेमारी ईडी के दीमापुर कार्यालय की ओर से शुरू की गई। इसमें दीमापुर व गुवाहाटी में दो-दो स्थानों पर व चेन्नई में तीन परिसरों में तलाशी ली गई। बताया गया कि ईडी नागालैंड कार्यालय द्वारा FEMA के तहत की गई यह पहली कार्रवाई है। जांच का संबंध लीमा इमसोंग नामक व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों से जोड़ा गया है। 

एजेंसी के जांच में क्या आया सामने?

एजेंसी की जांच में सामने आया है कि इमसोंग ग्लोबल सप्लायर्स कंपनी, जो लीमा इमसोंग के स्वामित्व में है, ने विदेशों से भारी रकम प्राप्त की, जबकि यह कारोबार दीमापुर जैसे क्षेत्र में न तो आम है और न ही व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य।


ईडी अधिकारियों के अनुसार, कंपनी निर्धारित समयसीमा के भीतर शिपिंग बिल, निर्यात चालान और अन्य जरूरी दस्तावेज अधिकृत बैंकों को उपलब्ध कराने में विफल रही। एजेंसी ने कहा कि निर्यात दायित्वों की पूर्ति न करना और दस्तावेजों को छिपाना एफईएमए और आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन है।

जांच में यह भी पाया गया कि इमसोंग ग्लोबल के बैंक खाते में आए विदेशी धन को इनके स्वामित्व वाली कंपनी इनकेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और लीमा इमसोंग व उनके परिजनों के निजी खातों में ट्रांसफर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इनकेम इंडिया लंबे समय तक निष्क्रिय थी और सिर्फ उसी अवधि में सक्रिय हुई, जब लीमा इमसोंग ने विदेशी भुगतान प्राप्त करना शुरू किया। जांच में सामने आया कि इस कंपनी ने उस अवधि में नुकसान दर्ज किया और यह संभवतः एक कागजी कंपनी थी। 

ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि इनकेम इंडिया के बैंक खाते में जमा धनराशि चेन्नई की कुछ संदिग्ध कंपनियों को भेजी गई, जो मानव बालों के व्यापार में शामिल हैं। एजेंसी ने कहा कि पूरे मामले की जांच फिलहाल जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed