{"_id":"6938c542b897d0a52f0e2977","slug":"import-bill-rises-due-to-weak-rupee-and-rising-crude-oil-prices-electronics-imports-worth-rs-1-21-lakh-crore-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Import: कमजोर रुपये व कच्चे तेल की महंगाई से बढ़ा आयात बिल, 1.21 लाख करोड़ मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक्स इंपोर्ट","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Import: कमजोर रुपये व कच्चे तेल की महंगाई से बढ़ा आयात बिल, 1.21 लाख करोड़ मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक्स इंपोर्ट
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 10 Dec 2025 06:26 AM IST
सार
देश के आयात बिल में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसकी वजह रुपये की कमजोरी और कच्चे तेल की महंगाई है। बता दें कि मेक इन इंडिया के तहत हुई प्रगति के बावजूद भारत सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले पैनल, कैमरा सेंसर और एसी कंप्रेसर जैसे उच्च मूल्य वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आयात पर अधिक निर्भर है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Istock
विज्ञापन
विस्तार
देश का आयात बिल एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह कमजोर रुपया, सोने और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी और आयातित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगातार निर्भरता है। इससे अक्तूबर में व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कमजोर रुपया भारत के बढ़ते आयात बोझ का सबसे बड़ा कारण है। मुद्रा का मूल्य कम होने से भारत को उतनी ही मात्रा में विदेशी सामान खरीदने के लिए अधिक खर्च करना पड़ता है। चूंकि देश बड़े पैमाने पर कच्चा तेल, सोना व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आयात करता है, इसलिए रुपये में मामूली गिरावट भी कुल आयात बिल को बढ़ा देती है।
यह भी पढ़ें - Indigo Crisis: सरकार का इंडिगो पर कड़ा एक्शन; एयरलाइन की उड़ानों में 10% की कटौती, सीईओ बोले- हमें माफ कर दो
रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
3 दिसंबर को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 90 से भी नीचे पहुंच गया। यह एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गया।
सोने की कीमतों में तेजी बरकरार
देशों के बीच तनावों और आर्थिक अनिश्चितता के बीच वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी आई है। स्थानीय मांग में कमी के कारण घरेलू कीमतें थोड़ी गिरकर 1,33 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी का मतलब है कि भारत समान मात्रा में सोने के लिए अधिक डॉलर का भुगतान कर रहा है। इससे कुल आयात बिल बढ़ रहा है।
1.21 लाख करोड़ मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक्स आयात
लगभग एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने 2024-25 में 1.21 लाख करोड़ से अधिक मूल्य के पुर्जों और उत्पादों का आयात किया। यह पिछले वर्ष की तुलना में 13% अधिक है।
यह भी पढ़ें - Adani: 'संसाधनों को लूटने वाले देश ही अब कार्बन उत्सर्जन पर ज्ञान दे रहे', जानिए ऐसा क्यों बोले गौतम अदाणी
कच्चे तेल का आयात - दोहरा प्रभाव
तेल की कीमतें सामान्य रहने पर भी कच्चा तेल आयात बिल पर सबसे अधिक बोझ डालता है। भारत जरूरत का 85% से ज्यादा कच्चा तेल आयात करता है। इसका भाव 63-64 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने से कुल कीमत प्रबंधनीय लग सकती है लेकिन कमजोर रुपया लागत को कई गुना बढ़ा देता है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Indigo Crisis: सरकार का इंडिगो पर कड़ा एक्शन; एयरलाइन की उड़ानों में 10% की कटौती, सीईओ बोले- हमें माफ कर दो
विज्ञापन
विज्ञापन
रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
3 दिसंबर को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 90 से भी नीचे पहुंच गया। यह एशिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गया।
सोने की कीमतों में तेजी बरकरार
देशों के बीच तनावों और आर्थिक अनिश्चितता के बीच वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी आई है। स्थानीय मांग में कमी के कारण घरेलू कीमतें थोड़ी गिरकर 1,33 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी का मतलब है कि भारत समान मात्रा में सोने के लिए अधिक डॉलर का भुगतान कर रहा है। इससे कुल आयात बिल बढ़ रहा है।
1.21 लाख करोड़ मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक्स आयात
लगभग एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने 2024-25 में 1.21 लाख करोड़ से अधिक मूल्य के पुर्जों और उत्पादों का आयात किया। यह पिछले वर्ष की तुलना में 13% अधिक है।
यह भी पढ़ें - Adani: 'संसाधनों को लूटने वाले देश ही अब कार्बन उत्सर्जन पर ज्ञान दे रहे', जानिए ऐसा क्यों बोले गौतम अदाणी
कच्चे तेल का आयात - दोहरा प्रभाव
तेल की कीमतें सामान्य रहने पर भी कच्चा तेल आयात बिल पर सबसे अधिक बोझ डालता है। भारत जरूरत का 85% से ज्यादा कच्चा तेल आयात करता है। इसका भाव 63-64 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने से कुल कीमत प्रबंधनीय लग सकती है लेकिन कमजोर रुपया लागत को कई गुना बढ़ा देता है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन