{"_id":"6517d7086f711012920499d9","slug":"india-argentina-sign-social-security-agreement-2023-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Argentina: भारत-अर्जेंटीना ने सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, दूतावास ने जारी किया बयान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
India-Argentina: भारत-अर्जेंटीना ने सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, दूतावास ने जारी किया बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 30 Sep 2023 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार
India-Argentina: अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार यह समझौता अस्थायी आधार पर दूसरे देश में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को किसी भी कमी, संशोधन, निलंबन या दमन की स्थिति में स्थानीय कानून के अनुसार सेवानिवृत्ति या पेंशन के लिए नकद भत्ता, किराया, सब्सिडी या एकमुश्त भुगतान जैसे अंशदायी लाभों के अधिकार प्रदान करता है।

भारत-अर्जेंटीना में करार
- फोटो : Social Media

Trending Videos
विस्तार
भारत और अर्जेंटीना ने शुक्रवार को एक सामाजिक सुरक्षा समझौते (एसएसए) पर हस्ताक्षर किए। अर्जेंटीना के श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मंत्री राकेल किस्मर डी ओल्मोस की उपस्थिति में अर्जेंटीना में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया और अर्जेंटीना के विदेश, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वरशिप मंत्री सैंटियागो कैफिएरो ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार यह समझौता अस्थायी आधार पर दूसरे देश में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को किसी भी कमी, संशोधन, निलंबन या दमन की स्थिति में स्थानीय कानून के अनुसार सेवानिवृत्ति या पेंशन के लिए नकद भत्ता, किराया, सब्सिडी या एकमुश्त भुगतान जैसे अंशदायी लाभों के अधिकार प्रदान करता है।
विज्ञापन
Trending Videos
यह एयरलाइनों और जहाजों के चालक दल के सदस्यों सहित अलग-अलग श्रमिकों के संबंध में बीमा अवधि को विनियमित करने वाले कानूनी ढांचे की स्थापना करता है। भारत और अर्जेंटीना के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध हाल के वर्षों में तेजी से बढ़े हैं। टीसीएस, इंफोसिस, क्रिसिल, बजाज मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड, हीरो मोटर्स, टीवीएस, ग्लेनमार्क और गोदरेज सहित कई भारतीय कंपनियों ने अर्जेंटीना में एक अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। ग्लोबैंट और टेचिन सहित अर्जेंटीना की कंपनियों का भी भारत में बड़ा परिचालन है। अर्जेंटीना में भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए लघु या दीर्घकालिक अवधि के लिए इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर के तहत काम करने वाले भारतीय पेशेवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जेंटीना के ऐसे नागरिकों की संख्या भी बढ़ रही है जो भारत में रोजगार की तलाश कर रहे हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लोगों के बीच बढ़ते आदान-प्रदान ने उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक कानूनी ढांचे की आवश्यकता पैदा कर दी है। अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा समझौते पर विस्तृत लेकिन त्वरित बातचीत के बाद हस्ताक्षर किए गए हैं। यह समझौता दोनों देशों में सामाजिक सुरक्षा की दिशा में किए गए लाभों या योगदान के नुकसान के खिलाफ पेशेवरों और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा। यह पेशेवरों और श्रमिकों को अधिक सुविधा प्रदान करेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के निर्माण की दिशा में उठाया गया एक और कदम है, जो दोस्ती के गहरे पारंपरिक बंधन साझा करते हैं।