{"_id":"696e0659bcce5ce1ca066604","slug":"indigo-airlines-dgca-penalty-fip-flight-cancellations-pieter-elbers-indian-aviation-fdtl-news-in-hindi-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indigo Row: इंडिगो पर डीजीसीए की कार्रवाई को FIP ने बताया 'मजाक', बोले- 22 करोड़ का जुर्माना नाकाफी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Indigo Row: इंडिगो पर डीजीसीए की कार्रवाई को FIP ने बताया 'मजाक', बोले- 22 करोड़ का जुर्माना नाकाफी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 19 Jan 2026 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Indigo Row: इंडिगो पर 22.20 करोड़ के जुर्माने को पायलट संस्था FIP ने बताया नाकाफी। डीजीसीए की कार्रवाई, फ्लाइट कैंसिलेशन और FDTL विवाद पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
इंडिगो
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
विस्तार
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की ओर से दिसंबर में बड़े पैमाने पर उड़ानों को रद्द करने और लाखों यात्रियों को परेशानी में डालने के मामले में विमानन नियामक डीजीसीए की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। पायलट्स की संस्था 'फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट' (एफआईपी) ने नियामक की ओर से लगाए गए 22.20 करोड़ रुपये के जुर्माने को 'बेहद मामूली' बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। एफआईपी ने कहा है कि यात्रियों और विमान की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता और न ही इसका व्यापार किया जा सकता है।
Trending Videos
एफआईपी की यह प्रतिक्रिया डीजीसीए की ओर से शनिवार को इंडिगो पर जुर्माना लगाने और शीर्ष अधिकारियों को चेतावनी देने के बाद आई है। नियामक ने अपनी जांच में पाया कि एयरलाइन ने नए ड्यूटी नियमों (एफडीटीएल) के अनुपालन में लापरवाही बरती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एफआईपी ने नियामक की कार्रवाई पर क्यों उठाए सवाल?
एफआईपी के अध्यक्ष जीएस रंधावा ने पीटीआई से बातचीत में डीजीसीए की कार्रवाई को एक मजाक करार दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने संसद में बहुत सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन क्या सख्त कार्रवाई का मतलब केवल चेतावनी देना है? रंधावा ने कहा कि यह एक संगठन में छोटी गलतियों के लिए दी जाने वाली चेतावनी जैसा है, जबकि इस लापरवाही से एक राष्ट्रीय संकट पैदा हुआ था। डीजीसीए ने अपनी कार्रवाई के तहत इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ इसिड्रे प्रोकेरास को चेतावनी दी है, जबकि ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (OCC) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जेसन हर्टर को उनके पद से हटाने का आदेश दिया है।
डीजीसीए ने क्या कार्रवाई की है?
डीजीसीए ने कुल 22.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें से 20.40 करोड़ रुपये का जुर्माना 5 दिसंबर 2025 से 10 फरवरी 2026 तक यानी 68 दिनों के गैर-अनुपालन के लिए है। यह राशि प्रति दिन 30 लाख रुपये बैठती है। पायलटों की संस्था ने इसकी तुलना अमेरिका से की है। एफआईपी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिकी परिवहन विभाग ने 2022 में क्रिसमस के दौरान उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के उल्लंघन के लिए साउथवेस्ट एयरलाइंस पर 14 करोड़ डॉलर (लगभग 1,160 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया था और वह राशि प्रभावित यात्रियों में बांटी गई थी।
एफआईपी ने जांच पर क्यों उठाया सवाल?
डीजीसीए के अनुसार, 3 से 5 दिसंबर के बीच 2,507 उड़ानें रद्द हुईं और 1,852 उड़ानें लेट हुईं, जिससे 3 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए। हालांकि, एफआईपी ने जांच की अवधि पर सवाल उठाए हैं। रंधावा का दावा है कि रद्दीकरण 2 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चला और उसके बाद भी जारी रहा, लेकिन जांच रिपोर्ट में केवल 3 से 5 दिसंबर का जिक्र है।
एफडीटीएल और सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप क्यों
विवाद की मुख्य वजह 'फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन' यानी पायलटों के ड्यूटी और आराम के घंटे हैं। डीजीसीए ने व्यवधान का मुख्य कारण "परिचालन पर अधिक जोर" और सिस्टम सॉफ्टवेयर में कमियों को बताया है। रंधावा ने तीखा सवाल करते हुए कहा, "आप जुर्माने के बदले एफडीटीएल का सौदा नहीं कर सकते। क्रू के लिए ड्यूटी और आराम के नियम यात्रियों और उड़ान की सुरक्षा के लिए होते हैं।" उन्होंने यह भी पूछा कि अगर विमान, पायलट और केबिन क्रू उपलब्ध थे, तो उड़ानों को डिस्पैच क्यों नहीं किया गया?। गौरतलब है कि डीजीसीए ने इंडिगो को नए एफडीटीएल नियमों का पालन करने के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया है। नियामक ने एयरलाइन के विंटर शेड्यूल में 10 प्रतिशत की कटौती की है।
अब आगे क्या?
इंडिगो का यह संकट भारतीय विमानन क्षेत्र में क्षमता और नियामक तैयारी के बीच की खाई को उजागर करता है। जहां एक तरफ डीजीसीए ने कार्रवाई कर एक मिसाल कायम करने की कोशिश की है, वहीं उद्योग के विशेषज्ञों और पायलटों का मानना है कि इतनी बड़ी अव्यवस्था के लिए यह सजा नाकाफी है। अब देखना होगा कि क्या एयरलाइन 10 फरवरी की समय सीमा तक अपनी व्यवस्थाओं को सुचारू कर पाती है या नहीं।