सीखिए शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का गुर
कैसे पकड़ें ब्रेकआउट से पहले शेयर, PHD कैपिटल के सीईओ प्रदीप हलधर खोलेंगे ब्रेकआउट से जुड़ा हर राज अमर उजाला बोनस की मास्टरक्लास द आर्ट ऑफ ब्रेकआउट इनवेस्टिंग में होगी निवेशकों से सीधी बात

विस्तार
शेयर बाजार से हर कोई बेहतरीन कमाई करना चाहता है, लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग चूक जाते हैं। कमाई वही निवेशक करते हैं, जो ब्रेकआउट की समझ रखते हैं। ब्रेकआउट्स ने कई शेयरों को मल्टीबैगर बनाया है। ब्रेकआउट्स यानी किसी भी शेयर में एंट्री का सबसे बेहतरीन समय, जहां निवेश करने से कमाई की बड़ी संभावना रहती है। ज्यादातर रिटेलर्स गलत टाइमिंग की वजह से फर्जी ब्रेकआउट में फंसकर अपनी रकम भी गंवा बैठते हैं। ब्रेकआउट्स को पकड़कर आप भी मुनाफा कमा सकें, इसके लिए अमर उजाला बोनस की ओर से द आर्ट ऑफ ब्रेकआउट इनवेस्टिंग थीम पर यह मास्टरक्लास आयोजित की जा रही है, जिसमें PHD कैपिटल के सीईओ प्रदीप हलधर ब्रेकआउट्स से जुड़ी तमाम जानकारी साझा करेंगे। इस दौरान आप साइकोलॉजी ऑफ ब्रेकआउट, टेक्नीकल चार्ट्स के जरिए रियल ब्रेकआउट पहचानना और सही समय पर निवेश की स्ट्रेटजी सीखेंगे। यह मास्टरक्लास आगामी 25 अक्तूबर को आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विजिट करें https://www.thebonus.in/bkc-webinar-2

प्रदीप हलधर की यह मास्टरक्लास तीन घंटे की होगी। इस सत्र को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा एक घंटे का रहेगा, जिसमें फाउंडेशन ऑफ ब्रेकआउट इनवेस्टिंग पर चर्चा होगी। इस सत्र में हलधर बताएंगे कि भारतीय बाजारों में ब्रेकआउट इनवेस्टिंग क्यों कारगर है, और आम रिटेल निवेशक कौन-कौन सी गलतियां करते हैं। इसके बाद हलधर समझाएंगे कि ब्रेकआउट क्या है, यह प्राइस, वॉल्यूम और पैटर्न ब्रेकआउट्स में कैसे दिखता है, और रियल ब्रेकआउट बनाम फेकआउट में क्या अंतर होता है। इसके अलावा इसी सत्र में हलधर साइकोलॉजी ऑफ ब्रेकआउट्स, FII/DII बिहेवियर और क्राउड साइकोलॉजी पर चर्चा करेंगे। निवेशकों की समझ बढ़ाने के लिए हलधर कुछ केस स्टडीज भी प्रस्तुत करेंगे, जिनसे निवेशक जान सकेंगे कि कैसे ब्रेकआउट्स ने कई शेयरों को मल्टीबैगर बनाया।
मास्टरक्लास का दूसरा सत्र द टेक्निकल ब्लूप्रिंट चार्ट पैटर्न्स पर आधारित रहेगा। इसमें हलधर Cup & Handle, Double Bottom/Top, Ascending Triangle, Flag और Pennant जैसे पैटर्न्स को पहचानना सिखाएंगे। इसके साथ ही वे वॉल्यूम और मोमेंटम, Why Volume Confirms Breakouts?, RSI, MACD और Moving Averages के सही इस्तेमाल पर बात करेंगे। हलधर निवेशकों को 5-स्टेप प्री-ट्रेड फॉर्मूला (पैटर्न, वॉल्यूम, ट्रेंड, रिस्क/रिवार्ड और एग्जिट स्ट्रैटेजी) भी समझाएंगे। इसके बाद वे लाइव चार्ट एनालिसिस के जरिए ब्रेकआउट लेवल्स पहचानने के तरीकों पर प्रकाश डालेंगे। तीसरे सत्र में हलधर स्विंग, पोजिशनल और मल्टीबैगर ब्रेकआउट अप्रोचेज, स्टॉप-लॉस रूल्स, पोजिशन साइजिंग, और फर्जी ब्रेकआउट्स से बचने के उपाय बताएंगे। कार्यक्रम के आखिरी सत्र में वे प्रतिभागियों के शेयरों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे।
गौरतलब है कि यह मास्टरक्लास हर उस निवेशक के लिए जरूरी है जो अपनी निवेश क्षमताओं को निखारना चाहता है। इससे जुड़कर निवेशक ब्रेकआउट को पहचानने की कला सीखेंगे। चाहे आप बाजार में नए हों या अनुभवी निवेशक यकीन मानिए, इस मास्टरक्लास में हिस्सा लेकर आप बहुत कुछ नया और उपयोगी सीखने वाले हैं। बाजार के लगातार उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतर रिटेल निवेशक मुनाफे के मौके खो देते हैं। अगर आप भी फर्जी ब्रेकआउट और मार्केट के शोर से परेशान हैं, और अपने पोर्टफोलियो को हरा रखना चाहते हैं, तो यह मास्टरक्लास आपके लिए ही है। चाहे आप इक्विटी, F&O या शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग में सक्रिय हों या चार्ट पैटर्न्स, वॉल्यूम एनालिसिस और तकनीकी सेटअप में रुचि रखते हों, यह सत्र हर ट्रेडर को एक सटीक और कारगर रणनीति सिखाएगा, जिससे आप खुद रिसर्च कर ब्रेकआउट पकड़ सकें और लगातार मुनाफा कमा सकें।वर्किंग प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन अक्सर लगातार बाजार को ट्रैक नहीं कर पाते। फिर भी यदि आप शेयर बाजार से कमाई के अवसर नहीं चूकना चाहते, तो यह मास्टरक्लास आपके लिए खास है। साइड इनवेस्टमेंट्स के लिए स्विंग या पोजिशनल स्ट्रैटेजी सीखने का यह बेहतरीन मौका है।निवेश जितनी कम उम्र में शुरू किया जाए, उतना ही बेहतर होता है। इसलिए छात्र और नए निवेशक भी इस मास्टरक्लास का हिस्सा बनकर अपनी निवेश यात्रा शुरू कर सकते हैं। इस सत्र के माध्यम से आप अनुशासित, तकनीकी और व्यावहारिक निवेश के मायने समझेंगे।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दिग्गज प्रदीप हलधर इस मास्टरक्लास में ब्रेकआउट से जुड़े वह सारे राज खोलेंगे, जिनके जरिए वे हर दिन ट्रेडर्स को कमाई करवाते हैं। इस सत्र में हिस्सा लेने के बाद आप खुद रिसर्च कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। खासबात यह है कि इसके लिए डिस्क्लेमर नहीं, आपकाआत्मविश्वास काम करेगा। अभी कराएं रजिस्ट्रेशन - https://www.thebonus.in/bkc-webinar-2