सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Maruti Suzuki's profit rises 8% to ₹3349 crore, revenue jumps 13% in the September quarter

Q2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, बैंक ऑफ बड़ौदा के लाभ में 8 फीसदी की कमी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 31 Oct 2025 03:02 PM IST
सार

मारुति सुजुकी इंडिया का राजस्व सितंबर तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर ₹42,344.20 करोड़ हो गया। वहीं कंपनी का कर के बाद लाभ (PAT) साल-दर-साल आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

विज्ञापन
Maruti Suzuki's profit rises 8% to ₹3349 crore, revenue jumps 13% in the September quarter
भारतीय अर्थव्यवस्था। - फोटो : amarujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी का कर के बाद लाभ (PAT) साल-दर-साल आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Indian Army: एलएंडटी और अमेरिकी जीएएएसआई में साझेदारी, भारत में बनेगी अत्याधुनिक मानवरहित विमान प्रणाली

विज्ञापन
विज्ञापन

कंपनी का राजस्व बढ़कर  ₹42,344.20 पहुंचा

कंपनी का कुल राजस्व इस दौरान 13 प्रतिशत बढ़कर ₹42,344.20 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,449.20 करोड़ था। कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि मजबूत बिक्री, बेहतर उत्पाद मिश्रण और निर्यात में सुधार के कारण हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले के 33,879.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,018.4 करोड़ रुपये हो गया।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी घरेलू थोक बिक्री साल-दर-साल आधार पर 5.1 प्रतिशत घटकर 4,40,387 इकाई रह गई, क्योंकि ग्राहकों ने 22 सितंबर से जीएसटी के कारण कीमतों में कटौती की उम्मीद के चलते खरीदारी टाल दी थी। दूसरी ओर, निर्यात 42.2 प्रतिशत बढ़कर 1,10,487 इकाई हो गया, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक है।

कुल बिक्री में आया सात प्रतिशत का उछाल

कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में कुल बिक्री 1.7 प्रतिशत बढ़कर 5,50,874 इकाई हो गई। तिमाही के दौरान, कंपनी ने कहा कि उसने "पिछले वर्ष की इसी अवधि के 35,589.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 40,135.9 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सर्वाधिक शुद्ध बिक्री दर्ज की है।"

ये भी पढ़ें: SEBI Recruitment 2025: सेबी में अफसर बनने का मौका; 110 पदों पर होगी तैनाती, शेयर बाजार नियामक ने मांगे आवेदन

पहली तिमाही के आंकड़े

वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर अवधि) में मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 10,78,735 इकाइयां बेचीं, जिसमें 8,71,276 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 2,07,459 इकाइयों का अब तक का उच्चतम अर्ध-वार्षिक निर्यात शामिल है।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में कुल मात्रा में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मुख्य रूप से निर्यात में 39.9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के कारण हुई।

बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा सितंबर तिमाही में 8% घटकर 4809 करोड़ रुपये रहा

सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत घटकर 4,809 करोड़ रुपये रह गया। बैंक ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,238 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने नियामकीय सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय भी घटकर 35,026 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 35,445 करोड़ रुपये थी। हालांकि, ब्याज आय एक साल पहले इसी तिमाही के 30,278 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,511 करोड़ रुपये हो गई।

तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) मामूली वृद्धि के साथ 11,954 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 11,637 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान परिचालन लाभ 20 प्रतिशत घटकर 7,576 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 9,477 करोड़ रुपये था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed