सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Nvidia, Reliance to build AI computing infra in India

Nvidia in India: भारत में एनवीडिया और रिलायंस मिलकर बनाएंगे एआई कम्प्यूटिंग का ढांचा, हुआंग-अंबानी ये बोले

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 24 Oct 2024 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

AI Computing Infrastructure: मुंबई में एनवीडिया एआई शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान मुकेश अंबानी और जेन्सन हुआंग ने एआई के मामले में भारत की परिवर्तनकारी क्षमता और इस क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में इसकी उभरती भूमिका पर चर्चा की। भारत में अपनी साझेदारी के बारे में उन्होंने क्या खुलासा किया, विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें।

Nvidia, Reliance to build AI computing infra in India
एनवीडिया-रिलायंस डील - फोटो : Reliance Jio
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दुनिया की दिग्गज चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से जुड़ी कंप्यूटिंग का बुनियादी ढांचा तैयार करेगी। इस दिशा में एक नवाचार केंद्र बनाने के लिए समझौता किया गया है। एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का नया डेटा सेंटर नवीनतम एनवीडिया ब्लैकवेल एआई चिप्स का उपयोग करेगा।

Trending Videos


एनवीडिया की भारत में छह जगहों पर पहले से ही मौजूदगी है। अमेरिकी फर्म एनवीडिया त्वरित कंप्यूटिंग स्टैक द्वारा संचालित एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए उद्यमों, क्लाउड प्रदाताओं और स्टार्टअप्स के साथ मिलकर काम करती है। इसके संसाधनों में हजारों सबसे उन्नत जीपीयू, उच्च प्रदर्शन नेटवर्किंग, एआई सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म और टूल शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई में हुआंग-अंबानी ने किया साझेदारी का एलान

मुंबई में एनवीडिया एआई शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान अंबानी और हुआंग ने एआई के मामले में भारत की परिवर्तनकारी क्षमता और इस क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में इसकी उभरती भूमिका पर चर्चा की।


रिलायंस और एनवीडिया के बीच साझेदारी का उद्देश्य भारत में एक मजबूत एआई बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है। अंबानी का मानना है कि इससे न केवल स्थानीय क्षमताओं में वृद्धि होगी, बल्कि भारत वैश्विक खुफिया बाजार में भी एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित होगा। अंबानी ने कहा, "भारत एनवीडिया के सर्वोत्तम उत्पाद के साथ शुरुआत करेगा।"

साझेदारी के तहत इनोवेशन सेंटर भी खोले जाएंगे

हुआंग ने मुंबई एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस साझेदारी में ऐसे एप्लीकेशन बनाना भी शामिल है, जिन्हें रिलायंस भारत में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा, "इस गठजोड़ के तहत हम एक नवाचार केंद्र (इनोवेशन सेंटर) भी खोलेंगे।" हालांकि, उन्होंने तैयार किए जाने वाले बुनियादी ढांचे के आकार का कोई ब्यौरा नहीं दिया।

हुआंग ने कहा, "चिप्स डिजाइन करने में भारत पहले से ही विश्व स्तर पर अग्रणी है, एनवीडिया के चिप्स यहां बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे में डिजाइन किए जाते हैं। एनवीडिया का एक तिहाई हिस्सा भारतीय है, हो सकता है कि इससे भी अधिक हो।"

मुकेश अंबानी बोले- भारत एक नए युग की दहलीज पर

फायरसाइड चैट के दौरान अंबानी ने कहा कि भारत एक नए खुफिया (इंटेलिजेंस) युग की दहलीज पर है और आने वाले वर्षों में खुफिया प्रौद्योगिकी के मामले में अपनी उपलब्धियों से दुनिया को आश्चर्यचकित कर देगा। उन्होंने कहा कि एआई जैसी नई प्रौद्योगिकियां और लोगों की आकांक्षाएं भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही हैं।

अंबानी ने कहा, "हम नए खुफिया युग के द्वार पर हैं। भारत सबसे बड़े खुफिया बाजारों में से एक होगा। यह सिर्फ हमारी आकांक्षा नहीं है, बल्कि कच्ची जीन शक्ति भी है जो खुफिया जानकारी को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।"

भारत न केवल विश्व को सीईओ देगा, बल्कि एआई सेवाएं भी देगा: अंबानी

अंबानी ने कहा, "भारत न केवल विश्व को सीईओ देगा, बल्कि एआई सेवाएं भी देगा।" उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के अलावा, भारत में 4जी, 5जी और ब्रॉडबैंड सेवाओं के व्यापक नेटवर्क के साथ सबसे अच्छी डिजिटल कनेक्टिविटी का ढांचा है।

उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो विश्व स्तर पर सबसे बड़ी डेटा कंपनी है और यह 15 सेंट प्रति जीबी की कम लागत पर डेटा उपलब्ध कराती है, जबकि अमेरिका में यह लागत 5 डॉलर प्रति जीबी है। अंबानी ने कहा, "जैसा कि हमने डेटा के मामले में किया, कुछ वर्षों में हम दुनिया को यह दिखा कर आश्चर्यचकित कर देंगे कि भारतीय खुफिया जानकारी के क्षेत्र में क्या हासिल कर सकते हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed