सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Ola Electric Stake Sale News: SoftBank sells 2.15 pc stake in Ola Electric through open market

Ola: सॉफ्टबैंक ने ओला इलेक्ट्रिक में 2.15% हिस्सेदारी बेची, निवेश घटाने के बाद अब इतनी बची होल्डिंग

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 09 Jan 2026 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार

सॉफ्टबैंक ने ओला इलेक्ट्रिक  में अपनी 2.15% हिस्सेदारी ओपन मार्केट के जरिए बेच दी है। इस बिक्री के बाद सॉफ्टबैंक की होल्डिंग घटकर 13.53% रह गई है। शेयरों की बिक्री और निवेश से जुड़ी पूरी जानकारी आगे पढ़ें। 

Ola Electric Stake Sale News: SoftBank sells 2.15 pc stake in Ola Electric through open market
शेयर मार्केट - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जापान की बहुराष्ट्रीय निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक ने भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी हिस्सेदारी को और कम कर दिया है। कंपनी ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए 2.15 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की है। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई विनियामक फाइलिंग के अनुसार, यह बिक्री सॉफ्टबैंक की निवेश इकाई 'एसवीएफ II ऑस्ट्रिच (डीई) एलएलसी' {SVF II Ostrich (DE) LLC} जरिए की गई। यह कदम सॉफ्टबैंक की ओर से भारतीय ईवी बाजार की प्रमुख कंपनी में अपने निवेश को आंशिक रूप से भुनाने की रणनीति का हिस्सा है।

Trending Videos


लेन-देन का विवरण और समयसीमा
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर से बीएसई को भेजी गई फाइलिंग के मुताबिक, सॉफ्टबैंक की इकाई एसवीएफ II ऑस्ट्रिच ने कुल 9 करोड़ 46 लाख 28 हजार 299 इक्विटी शेयरों का निपटान किया है। शेयरों की यह बिक्री एक लंबी अवधि के दौरान कई चरणों में की गई है। फाइलिंग में बताया गया है कि यह विनिवेश प्रक्रिया 3 सितंबर, 2025 से 5 जनवरी 2026 के बीच पूरी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


सेबी के नियमों के तहत, जब किसी सूचीबद्ध कंपनी में शेयरधारिता में बदलाव 2 प्रतिशत की सीमा  को पार करता है, तो इसका खुलासा करना अनिवार्य होता है। 5 जनवरी 2026 को किए गए निपटान के साथ ही यह बिक्री 2 प्रतिशत के अनिवार्य स्तर को पार कर गई, जिसके बाद कंपनी ने यह आधिकारिक जानकारी साझा की।

घटकर 13.53% रह गई सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी
इस ताजा बिकवाली के बाद ओला इलेक्ट्रिक में सॉफ्टबैंक की होल्डिंग में उल्लेखनीय गिरावट आई है। लेन-देन पूरा होने के बाद, एसवीएफ II ऑस्ट्रिच (डीई) एलएलसी की हिस्सेदारी अब घटकर 13.53 प्रतिशत रह गई है, जो पहले 15.68 प्रतिशत थी।

यह डेटा साफ करता है कि सॉफ्टबैंक, जो ओला इलेक्ट्रिक के प्रमुख शुरुआती निवेशकों में से एक रहा है, धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी को कम कर रहा है, हालांकि अब भी कंपनी में उसकी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed