{"_id":"6880a8c0e515f290b3016f56","slug":"partnership-between-maruti-suzuki-and-dpiit-will-boost-startups-in-automobile-and-mobility-sector-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MoU: ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगी DPIIT, मारुति सुजुकी से साझेदारी का एलान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
MoU: ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगी DPIIT, मारुति सुजुकी से साझेदारी का एलान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Wed, 23 Jul 2025 02:48 PM IST
सार
मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि उसने DPIIT के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य ऑटोमोबाइल निर्माण और मोबिलिटी क्षेत्र में तकनीक-आधारित समाधान विकसित करने के लिए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करना और समर्थन देना है।
विज्ञापन
मारुति सुजुकी और डीपीआईआईटी में साझेदारी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए मारुति सुजुकी ने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 'स्टार्टअप इंडिया' पहल के तहत डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को मारुति सुजुकी के इनोवेशन कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: UPI: भारतीय यूजर्स अब यूपीआई का इस्तेमाल कर विदेशी ई-कॉमर्स साइट्स पर भी कर सकेंगे भुगतान, पेपाल वर्ल्ड लॉन्च
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टार्टअप्स को निवेशकों से जुड़ने का मंच मिलेगा
इसमें कहा गया कि चयन के बाद, स्टार्टअप्स को विशेषज्ञ मार्गदर्शन, उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी और वाहन निर्मात के विशाल नेटवर्क व बुनियादी ढांचे तक पहुंच का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, स्टार्टअप्स को अपने समाधान प्रदर्शित करने के लिए इनक्यूबेटर्स, एक्सेलरेटर्स और निवेशकों से जुड़ने का मंच भी मिलेगा।
स्टार्टअप्स को बढ़ावा और समर्थन देने का लक्ष्य
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य ऑटोमोबाइल निर्माण और मोबिलिटी क्षेत्र में तकनीक-आधारित समाधान विकसित करने के लिए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करना और समर्थन देना है।
अगली पीढ़ी को होगा लाभ
डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत मंच बनाने की दिशा में एक कदम है। यह आइडिया को बाजार के लिए तैयार गतिशीलता और विनिर्माण समाधानों में बदल देगा, जिससे अगली पीढ़ी के औद्योगिक नवाचार में भारत के नेतृत्व को मजबूती मिलेगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन