सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   People are buying heavily by taking loans 30 percent jump in personal loans business news in hindi

Business: कर्ज लेकर जमकर खरीदारी कर रहे लोग पर्सनल लोन में 30.8 फीसदी का उछाल, पढ़ें व्यापार जगत की अहम खबरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: जलज मिश्रा Updated Sat, 30 Sep 2023 07:32 AM IST
विज्ञापन
सार

क्रेडिट कार्ड से लिया जाने वाला कर्ज 30% बढ़ा है जो एक साल पहले 26.8% बढ़ा था। शिक्षा के क्षेत्र में कर्ज 11% की तुलना में 20% बढ़ा है। वाहन लोन और गहनों को गिरवी रखकर कर्ज लेने की रफ्तार सालाना आधार पर 20.6% और 22.1% बढ़ी है।

People are buying heavily by taking loans 30 percent jump in personal loans business news in hindi
व्यापार समाचार - फोटो : Social Media
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

त्योहारी सीजन आने से पहले लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि अगस्त में पर्सनल लोन 30.8% बढ़कर 47.70 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। अगस्त, 2022 में यह 36.47 लाख करोड़ रुपये था। अप्रैल, 2023 से अगस्त, 2023 के बीच पर्सनल लोन 40.85 लाख करोड़ से 16.8% बढ़कर 47.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में 7% की बढ़त रही थी। आंकड़ों के मुताबिक, कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर फिक्स्ड डिपॉजिट और शेयर, बांड आदि के एवज में लोग तेजी से कर्ज ले रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा कर्ज हाउसिंग में गया है जो 24.56 लाख करोड़ रुपये रहा है।
Trending Videos


क्रेडिट कार्ड पर लिया कर्ज 30 फीसदी बढ़ा
क्रेडिट कार्ड से लिया जाने वाला कर्ज 30% बढ़ा है जो एक साल पहले 26.8% बढ़ा था। शिक्षा के क्षेत्र में कर्ज 11% की तुलना में 20% बढ़ा है। वाहन लोन और गहनों को गिरवी रखकर कर्ज लेने की रफ्तार सालाना आधार पर 20.6% और 22.1% बढ़ी है। एक साल पहले इसमें 19.5 और 9.2% की तेजी आई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


जेट एयरवेज में 100 करोड़ डालेगा कालरॉक समूह
जालान कालरॉक समूह ने जेट एयरवेज का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए कोर्ट की समाधान योजना के तहत विमानन कंपनी में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये के निवेश की शुक्रवार को घोषणा की। समूह ने कहा, विमानन कंपनी को फिर से चालू करने के लिए 350 करोड़ रुपये की अपनी कुल वित्तीय प्रतिबद्धता को पूरा कर दिया है। समूह ने कहा कि उसे उम्मीद है कि संकट में फंसी विमानन कंपनी अगले साल शुरू हो जाएगी।

2030 तक 6.5% दर से बढ़ेगी जीडीपी: सीईए
मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अनंत वी नागेश्वरन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2023 से 2030 के बीच 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, चुनौतियों के बीच भारत वैश्विक आपूर्ति शृंखला में हिस्सा बढ़ा जुड़ाव का काम करेगा। 

विदेशी मुद्रा भंडार में 2.33 अरब डॉलर कमी
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.335 अरब डॉलर घटकर 590.702 अरब डॉलर रह गया। विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.552 अरब डॉलर घटकर 523.363 अरब डॉलर रही। हालांकि, स्वर्ण भंडार 30.7 करोड़ डॉलर बढ़ा है। 

वेदांता पांच कारोबारों को करेगी अलग
वेदांता तेल व गैस और स्टील सहित पांच कारोबारों को अलग करेगी। ये कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगी। कारोबार अलग होने पर वेदांता के प्रत्येक शेयर के लिए 5 नई कंपनियों में से प्रत्येक का एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। छोटी बचत योजनाओं में शामिल पांच साल के आवर्ती जमा (आरडी) पर दिसंबर तिमाही में 0.20 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। सरकार ने शुक्रवार को इसे 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया। हालांकि, पीपीएफ समेत अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी परिपत्र में कहा, आरडी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में की जाती है।

उच्च पेंशन के लिए आवेदन की तारीख 3 माह और बढ़ी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उच्च पेंशन के लिए आवेदन की तारीख तीन महीने और बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। पहले यह 30 सितंबर थी। ईपीएफओ ने शुक्रवार को कहा, उसे संगठनों से तारीख बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मिला था। अब भी करीब 5.51 लाख आवेदन सत्यापन के लिए लंबित हैं। 11 जुलाई तक पेंशनरों और सदस्यों से 17.49 लाख आवेदन सत्यापन के लिए मिले हैं।

वोडाफोन आइडिया पर ट्राई ने लगाया एक करोड़ का जुर्माना
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अवांछित फोन कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने में विफल रहने पर वोडाफोन आइडिया पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक नियामकीय रिपोर्ट में यह जानकारी दी। दिसंबर 2021 की तिमाही में कंपनी ने उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले अवांछित संदेशों और फोन कॉल्स की शिकायतों के बावजूद रोक नहीं लगा पाने पर यह कार्रवाई की गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed