सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   PM Modi expressed grief over the demise of Agnivesh Agarwal, calling his untimely death tragic

Agnivesh Agarwal: अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, असमय मौत को बताया दुखद

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 08 Jan 2026 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार

पीएम मोदी ने खनन उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख जताया है। अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में इलाज के दौरान बुधवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह स्कीइंग हादसे में घायल हुए थे और वेदांता समूह की इकाई तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के बोर्ड में शामिल थे।

PM Modi expressed grief over the demise of Agnivesh Agarwal, calling his untimely death tragic
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (अनिल अग्रवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया) - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इस दुखद घटना को स्तब्ध करने वाला बताया।

Trending Videos

 


प्रधानमंत्री ने लिखा कि श्री अग्निवेश अग्रवाल का असमय निधन बेहद चौंकाने वाला और दुखद है। इस भावुक श्रद्धांजलि में आपके दुख की गहराई साफ झलकती है। प्रार्थना है कि आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और साहस मिले। ओम शांति। यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री ने अनिल अग्रवाल द्वारा अपने पुत्र के निधन पर किए गए पोस्ट के जवाब में दी।

परिवार और कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अग्निवेश अग्रवाल वेदांता समूह की इकाई तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के बोर्ड में शामिल थे। वह हाल ही में स्कीइंग के दौरान एक हादसे में घायल हो गए थे और अमेरिका में इलाज करा रहे थे। इसी दौरान बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।

अनिल अग्रवाल के परिवार में दो संतानें हैं, दिवंगत पुत्र अग्निवेश और पुत्री प्रिया अग्रवाल, जो वेदांता के बोर्ड में शामिल हैं और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं।

अनिल अग्रवाल का भावुक पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट में अनिल अग्रवाल ने लिखा, आज मेरी जिंदगी का सबसे अंधकारमय दिन है। मेरा अग्निवेश, मेरा 49 साल का बेटा, आज हमारे बीच नहीं रहा। एक पिता के कंधे पर बेटे की अर्थी जाना इससे बड़ा दुख शायद जीवन में कुछ नहीं हो सकता। अग्निवेश अपने एक मित्र के साथ अमेरिका में स्कीइंग करने गया था। वहां उसका एक हादसा हो गया। न्यूयॉर्क के माउंट साइनाई अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। हमें लगा था कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और हमारा बच्चा हमें छोड़कर चला गया।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed