{"_id":"695f4a3b392a3f3a1b0b3b60","slug":"pm-modi-expressed-grief-over-the-demise-of-agnivesh-agarwal-calling-his-untimely-death-tragic-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agnivesh Agarwal: अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, असमय मौत को बताया दुखद","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Agnivesh Agarwal: अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, असमय मौत को बताया दुखद
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार
पीएम मोदी ने खनन उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख जताया है। अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में इलाज के दौरान बुधवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह स्कीइंग हादसे में घायल हुए थे और वेदांता समूह की इकाई तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के बोर्ड में शामिल थे।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (अनिल अग्रवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया)
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इस दुखद घटना को स्तब्ध करने वाला बताया।
Trending Videos
The untimely passing of Shri Agnivesh Agarwal is deeply shocking and saddening. The depth of your grief is evident in this touching tribute. Praying that you and your family find continued strength and courage. Om Shanti.@AnilAgarwal_Ved https://t.co/qn0DBuBj2S
विज्ञापन— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2026विज्ञापन
प्रधानमंत्री ने लिखा कि श्री अग्निवेश अग्रवाल का असमय निधन बेहद चौंकाने वाला और दुखद है। इस भावुक श्रद्धांजलि में आपके दुख की गहराई साफ झलकती है। प्रार्थना है कि आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और साहस मिले। ओम शांति। यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री ने अनिल अग्रवाल द्वारा अपने पुत्र के निधन पर किए गए पोस्ट के जवाब में दी।
परिवार और कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अग्निवेश अग्रवाल वेदांता समूह की इकाई तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के बोर्ड में शामिल थे। वह हाल ही में स्कीइंग के दौरान एक हादसे में घायल हो गए थे और अमेरिका में इलाज करा रहे थे। इसी दौरान बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।
अनिल अग्रवाल के परिवार में दो संतानें हैं, दिवंगत पुत्र अग्निवेश और पुत्री प्रिया अग्रवाल, जो वेदांता के बोर्ड में शामिल हैं और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं।