सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Reliance Industries venezuela oil-imports ril consider buying venezuelan crude non us buyers

Crude Oil: वेनेजुएला से फिर तेल खरीदेगी रिलायंस, कंपनी बोली- मंजूरी और नियमों में स्पष्टता का है इंतजार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 08 Jan 2026 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार

Venezuelean Crude Oil: रिलायंस इंडस्ट्रीज वेनेजुएला से फिर कच्चा तेल खरीदने पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा है कि यदि गैर-अमेरिकी खरीदारों को बिक्री की अनुमति मिले तो वह इस दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी। कंपनी नियमों का पालन करते हुए खरीद शुरू करना चाहती है। रिलायंस ने मार्च 2025 में अमेरिकी टैरिफ के एलान के बाद वेनेजुएला से तेल आयात रोक दिया था। आइए इस बारे में विस्तार से जानें। 

Reliance Industries venezuela oil-imports ril consider buying venezuelan crude non us buyers
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिलायंस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स का संचालन करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण संकेत दिया। कंपनी ने कहा है कि यदि गैर-अमेरिकी खरीदारों क्रूड बेचने की अनुमति मिलती है, तो वह वेनेजुएला से कच्चे तेल की खरीद फिर से शुरू करने पर विचार करेगी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में वेनेजुएला और अमेरिका के बीच सीमित तेल निर्यात को लेकर सहमति बनी है।

Trending Videos

नियमों के अनुपालन पर रहेगा जोर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को दिए एक जवाब में कहा, "हम गैर-अमेरिकी खरीदारों के लिए वेनेजुएला के तेल तक पहुंच को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं और नियमों का अनुपालन करते हुए तेल खरीदने पर विचार करेंगे"। वेनेजुएला संकट और रूस से तेल खरीदारी के विवाद के बीच कंपनी का यह रुख बताता है कि वह भू-राजनीतिक प्रतिबंधों और अमेरिकी नीतियों के दायरे में रहकर ही कोई कदम उठाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

अमेरिका-वेनेजुएला के बीच नया घटनाक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावों के अनुसार इस सप्ताह काराकस और वाशिंगटन के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत वेनेजुएला को संयुक्त राज्य अमेरिका को 2 अरब डॉलर तक का कच्चा तेल (लगभग 30-50 मिलियन बैरल) निर्यात करने की अनुमति दी गई है। यह कूटनीतिक बदलाव 3 जनवरी को अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने के बाद आया है। इस घटनाक्रम के बाद वैश्विक बाजार की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अन्य देशों को भी वेनेजुएला से तेल खरीदने की छूट मिलेगी।

मार्च 2025 में रुकी थी खरीद

रिलायंस के लिए वेनेजुएला ऐतिहासिक रूप से कच्चे तेल का एक महत्वपूर्ण स्रोत रहा है। हालांकि, मार्च 2025 में कंपनी ने वेनेजुएला से तेल खरीदना बंद कर दिया था। इसका कारण अमेरिका द्वारा उन देशों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा थी जो दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र से क्रूड खरीद रहे थे। रिलायंस को वेनेजुएला के तेल की आखिरी खेप मई में मिली थी। 

रिलायंस की रिफाइनिंग क्षमता और लाभ

रिलायंस के लिए वेनेजुएला का तेल काफी फायदेमंद साबित होता है। गुजरात में स्थित रिलायंस की दो रिफाइनरियों की कुल प्रसंस्करण क्षमता लगभग 1.4 मिलियन बैरल प्रतिदिन है। इन संयंत्रों की जटिलता उन्हें वेनेजुएला के सस्ते और भारी कच्चे तेल को प्रोसेस करने में सक्षम बनाती है।

भारी कच्चे तेल को प्रोसेस करने की क्षमता रिलायंस को अपने ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) को बेहतर बनाने में मदद करती है, क्योंकि यह हल्का तेल के मुकाबले डिस्काउंट पर उपलब्ध होता है। फिलहाल रिलायंस की नजर अमेरिकी सरकार के अगले कदम पर है। यदि वाशिंगटन गैर-अमेरिकी कंपनियों को प्रतिबंधों में ढील देता है, तो रिलायंस जैसी भारतीय रिफाइनरीज के लिए कच्चे तेल की सोर्सिंग में विविधता लाने और लागत कम करने का एक पुराना रास्ता फिर से खुल सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed