सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Air India Flights Diverted, Aviation News Two UK-bound Air India flights diverted due to bad weather

Air India: ब्रिटेन में खराब मौसम से एअर इंडिया उड़ानें प्रभावित, जानें मुंबई-अमृतसर से गए विमानों का क्या हुआ

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 09 Jan 2026 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Air India Planes Diverted in UK: ब्रिटेन में खराब मौसम के कारण एयर इंडिया की दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया। मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली फ्लाइट को गैटविक और अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट को हीथ्रो एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया।

Air India Flights Diverted, Aviation News Two UK-bound Air India flights diverted due to bad weather
एयर इंडिया। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन में खराब मौसम का असर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात पर पड़ा। भारतीय विमान भी इससे अछूते नहीं रहे। भारत से यूनाइटेड किंगडम (UK) जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानों को भी परिचालन बाधा का सामना करना पड़ा। एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के कारण एअर इंडिया के दो उड़ान निर्धारित गंतव्यों पर नहीं उतर सके, इसके कारण उन्हें नजदीकी हवाई अड्डों पर डायवर्ट करना पड़ा।

Trending Videos


यह घटनाक्रम गुरुवार को हुआ जब भारत से उड़ान भरने वाले ये विमान यूके के हवाई क्षेत्र में पहुंचे। एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि प्रभावित उड़ानों में एक मुंबई से लंदन हीथ्रो और दूसरी अमृतसर से बर्मिंघम के लिए संचालित की जा रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई-लंदन हीथ्रो उड़ान को किया गया डायवर्ट

एअर इंडिया के बयान के मुताबिक, मुंबई से लंदन हीथ्रो के लिए संचालित उड़ान संख्या AI131 को गंतव्य हवाई अड्डे पर खराब मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा। यह उड़ान बोइंग 777 विमान से संचालित की जा रही थी। खराब परिस्थितियों के कारण, विमान को लैंडिंग से पहले लंदन हीथ्रो के ऊपर कुछ समय तक होल्ड करना पड़ा। अंततः, लैंडिंग संभव न हो पाने की स्थिति में विमान को लंदन गैटविक एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया, जहां इसकी 'प्रायोरिटी लैंडिंग' कराई गई।

अमृतसर-बर्मिंघम उड़ान (AI117) का मार्ग बदला

अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाले विमान का भी मार्ग बदला

इसी तरह की स्थिति अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली उड़ान संख्या AI117 के साथ भी बनी। एयरलाइन ने बताया कि गंतव्य हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण यह विमान बर्मिंघम में लैंड नहीं कर सका। लैंडिंग की अनुमति न मिलने के कारण विमान को हवा में होल्ड करना पड़ा। बाद में, इस उड़ान को बर्मिंघम से लंदन हीथ्रो डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया। यह उड़ान बोइंग विमान द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसकी बाद में लंदन हीथ्रो पर सुरक्षित प्रायोरिटी लैंडिंग कराई गई।


विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, खराब मौसम में लैंडिंग जोखिम भरी हो सकती है, इसलिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलटों ने विमानों को सुरक्षित वैकल्पिक हवाई अड्डों पर उतारने का निर्णय लिया। एअर इंडिया के अनुसार, ये उड़ानें गुरुवार को भारत से रवाना हुई थीं और यूके के स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार को ही इन्हें डायवर्ट किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed